
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Free Health Check-up Camp: पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र एमएसजी अवतार माह की खुशी में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से लगाए जा रहे विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर के तीसरे दिन बुधवार को आॅर्थोेपेडिक यानी हड्डियों से संबंधित रोगों की जांच की गई। मानवता की सेवा के इस महाकुंभ में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया और आवश्यक परामर्श दिया। Free Health Check-up Camp
बड़ी संख्या में मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया, जिनमें घुटनों का दर्द, कमर दर्द, जोड़ जाम होना, रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याएं, फ्रैक्चर के बाद की जटिलताएं और अन्य हड्डी रोगों से पीड़ित मरीज शामिल रहे। चिकित्सकों ने आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से जांच कर मरीजों को उचित मार्गदर्शन दिया। इस दौरान पंजाब के मानसा से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज शर्मा और डॉ. सीमा रानी, फरीदाबाद से डॉ. राहुल, हिसार से डॉ. सुमित, सरसा से डॉ. ललित भाटिया तथा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वेदिका इन्सां ने अपनी सेवाएं दीं। साथ ही फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. जसविंद्र, डॉ. नीता और डॉ. विपुल ने मरीजों को व्यायाम, सही जीवनशैली और फिजियोथैरेपी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

चिकित्सकों ने बताया कि समय रहते हड्डियों से संबंधित रोगों की जांच करवाने से गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है। उन्होंने बुजुर्गों को नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और सही दिनचर्या अपनाने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार माह डेरा सच्चा सौदा द्वारा प्रतिवर्ष श्रद्धा, सेवा और समर्पण भाव के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर संस्था की ओर से 172 मानवता भलाई के कार्य किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य समाज सेवा और जनकल्याण होता है। इसी कड़ी में यह विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है, ताकि गरीब, जरूरतमंद और दूर-दराज के इलाकों से आने वाले लोगों को निशुल्क एवं उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
शिविर का आगामी कार्यक्रम इस प्रकार हैं | Free Health Check-up Camp
- 15 जनवरी (वीरवार): स्त्री रोग विशेषज्ञ जांच
- 16 जनवरी (शुक्रवार): कार्डियोलॉजी (हृदय रोग) जांच
- 17 जनवरी (शनिवार): गठिया (जोड़ों के दर्द) जांच
- 18 जनवरी (रविवार): नेत्र रोग, त्वचा रोग एवं न्यूरोलॉजी (दिमाग व नसों के रोग) की जांच
यह भी पढ़ें:– मानवता की सेवा का महाकुंभ: नि:शुल्क शिविर के दूसरे दिन दंत रोगों की हुई जांच














