पुण/महाराष्ट्र (सच कहूँ न्यूज़)। Honesty: आज के समय में जब स्वार्थ और लालच की खबरें अक्सर सुनने को मिलती हैं, ऐसे में कुछ सच्चे इंसान समाज के लिए प्रेरणा बनकर सामने आते हैं। पुणे (महाराष्ट्र) के ब्लॉक प्रेमी सेवक वजीर इन्सां ने अपनी ईमानदारी और जिम्मेदारी से यह साबित कर दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है। विमान नगर लोकेशन पर रोड पर चलते समय वजीर इन्सां को एक मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला। चाहें तो वे उसे अनदेखा कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने पूरी ईमानदारी, समझदारी और सेवा भाव के साथ उस मोबाइल फोन के असली मालिक की तलाश की और सुरक्षित रूप से उसे वापस सौंप दिया। Pune News
यह छोटा-सा दिखने वाला कार्य वास्तव में बहुत बड़ी सेवा है। आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि किसी की निजी जानकारी, यादें और जरूरी दस्तावेजों का खजाना होता है। ऐसे में फोन को सही मालिक तक पहुँचाना सच्ची मानवता का परिचय है। दी गई तस्वीरें इस नेक सेवा का जीवंत प्रमाण हैं, जो यह दशार्ती हैं कि प्रेमी सेवक वजीर इन्सां ने बिना किसी स्वार्थ के यह कार्य किया। उनकी यह पहल समाज को एक सकारात्मक संदेश देती है कि सच्ची सेवा वही है, जो बिना दिखावे के, दिल से की जाए। वजीर इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें ऐसी प्रेरणा दी है जिससे हम समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। Pune News
यह भी पढ़ें:– Fire: मलेरकोटला में जूते-कपड़ों की चार दुकानों में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख















