हमसे जुड़े

Follow us

12.5 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home सरसा डबवाली पुलिस ...

    डबवाली पुलिस की अनूठी पहल! संस्था संचालक ने जताया डबवाली पुलिस का आभार

    Sirsa News
    डबवाली पुलिस की अनूठी पहल! संस्था संचालक ने जताया डबवाली पुलिस का आभार

    Dabwali Police: डबवाली (सच कहूँ/सुभाष)। बच्चों की सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य को लेकर डबवाली पुलिस ने एक बार फिर संवेदनशील और प्रेरणादायी पहल की है। पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर आईपीएस ने स्वयं द इवनिंग क्लासेज चैरिटेबल ट्रस्ट कबीर बस्ती मंडी डबवाली में पहुंचकर बच्चों को नशा मुक्ति, डायल-112 और गुड टच-बैड टच जैसे अहम विषयों पर जागरूक किया। Sirsa News

    बच्चों को नशा मुक्ति व सुरक्षा का दिया मजबूत संदेश

    कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बच्चे देश की सबसे बड़ी ताकत हैं और उनका सुरक्षित, स्वस्थ व नशा-मुक्त रहना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने नशे को भविष्य नष्ट करने वाली सामाजिक बुराई बताते हुए बच्चों से इससे दूर रहने और पढ़ाई, खेल व सकारात्मक गतिविधियों को अपनाने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को डायल-112 आपात सेवा की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी खतरे, दुर्घटना या अपराध की स्थिति में बिना डर तुरंत मदद ली जा सकती है।

    वहीं गुड टचझ्रबैड टच पर बच्चों को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया और गलत व्यवहार की सूचना तुरंत माता-पिता, शिक्षक या पुलिस को देने की सीख दी गई। बच्चों ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया और सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाएं शांत कीं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी किट भी वितरित की। संस्था संचालक अभिषेक बिश्नोई ने डबवाली पुलिस का आभार जताया। यह पहल बच्चों को सुरक्षित और आत्मविश्वासी नागरिक बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। Sirsa News
    फोटो: डबवाली01- बच्चों से बातचीत करते डबवाली पुलिस अधीक्षक।