हमसे जुड़े

Follow us

15.9 C
Chandigarh
Saturday, January 24, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान दो वाहनों की ...

    दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत, एक पलटा, दो युवक घायल

    Ludhiana News
    सांकेतिक फोटो

    हनुमानगढ़। फेफाना थाना क्षेत्र में नोहर-सिरसा रोड पर दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे उसमें सवार दो युवक घायल हो गए। दुर्घटना के बाद संबंध में फेफाना पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News

    पुलिस के अनुसार विजयपाल (31) पुत्र कृष्णलाल कुम्हार निवासी वार्ड तीन, गांव सोनड़ी पीएस नोहर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह और अजयसिंह (27) पुत्र सतपाल जाट निवासी वार्ड 19, भिरानी शुक्रवार को दोपहर करीब 2.30 बजे नोहर से सिरसा जाने के लिए कार नम्बर एचआर 10 एबी 0536 से रवाना हुए। कार को अजयसिंह चला रहा था। जब वे अपराह्न 3.15 बजे फेफाना से करीबन 5 किलोमीटर पहले पहुंचे तो फेफाना की तरफ से आ रही गाड़ी नम्बर एचआर 24 क्यू 5366 को उसके चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी कार में सामने से आकर टक्कर मार दी। इससे उनकी कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतरकर पलट गई। कार पलटने से उसके और अजय के चोट लगी। पुलिस ने अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान एएसआई ओमप्रकाश के सुपुर्द किया। Hanumangarh News