गुरु आगमन पर साध संगत में खुशियों का मेला

 नामचर्चा में साध संगत ने मनाई होली व दिवाली

श्रीगंगानगर। पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा आश्रम में पधारने की खुशी में साध संगत के घरों व दिलों में खुशियों के मेले लगे हुए हैं। वीरवार शाम रविदास नगर नाम चर्चा घर में शहर की साध संगत ने होली व दिवाली का त्यौहार एक साथ मनाया। भारी संख्या में जुटी साध संगत ने हाथ उठाकर अपने सतगुरु पर दृढ़ विश्वास रखने और मानवता भलाई कार्यो के लिए दिन-रात एक करने का प्रण लिया। नामचर्चा में भाइयों ने जहां पंजाबी संस्कृति का भांगड़ा व बहनों ने जागो निकाल कर खुशियां मनाई। ब्लाक भंगीदास सोहनलाल इन्सां ने नामचर्चा की कार्रवाई शुरू करवाई तो धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा के नारे से पंडाल गूंज उठा। 15 मेंबर भाइयों ने विनती का शब्द बोल कर नाम चर्चा का आगाज किया।

कविराज भाइयों ने खुशी के शब्द बोल कर साध संगत को नाचने पर मजबूर कर दिया। 45 मेंबर भाई चानन इन्सां ने पूज्य गुरु जी द्वारा लुटाए जा रहे खजाने का हिस्सा बनने के लिए साध संगत को तैयार रहने के बारे में बताया। उन्होंने सुबह इंस्टाग्राम व शाम को यूट्यूब पर पूज्य गुरु जी के प्रसारित होने वाले वचनों से पूरे परिवार द्वारा लाभान्वित होने के  अपील की। उन्होंने कहा कि सतगुरु अपने रूहानी खजाने की दौलत लुटा रहा है तो साध संगत के परिवार के हर परिवार का सदस्य अपने-अपने मोबाइल पर एक साथ पूज्य गुरु जी के वचनों का सुने व उनकी वीडियो को लाइक करें।

उन्होंने अपने जानकारों को भी पूज्य गुरु जी के वचनों से लाभान्वित होने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। नाम चर्चा के दौरान बहनों व भाइयों ने अलग अलग नाटिका के माध्यम से सेवा कार्यों की जानकारी दी। दुल्हन की तरह सजाए गए नामचर्चा घर में नामचर्चा के अंत में विशेष आतिशबाजी की गई। भंगी दास पुरुषोत्तम बहल इन्सां ने साध संगत से अखंड सिमरन करने व उसकी जानकारी जिम्मेदारों को देने के बारे में विस्तार से बताया। नाम चर्चा में डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी सभी समितियों के सेवादार, 45 मैम्बर, 15 मेंबर भाई, सुजान बहने, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई बहन, युथ के भाई-बहन, बुजुर्ग समिति के भाई बहन, साउंड व पंडाल समिति के सेवादारों सहित साध संगत उपस्थित रहीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।