एक सच्चा विद्यार्थी वही है जो माता-पिता का सम्मान करें: दहिया

Kharkhoda News
बिरला इंटरनेशनल स्कूल मैं मदर्स डे मनाया गया।

खरखौदा (हेमंत कुमार)। बिरला इंटरनेशनल स्कूल मैं मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया गया ’भारतीय परंपरा के अनुसार समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वलन से की गई विद्यालय प्रबंधक कुलदीप दहिया, निदेशक प्रवीण डागर प्राचार्य दिनेश शर्मा ने परिसर में पहुंची बच्चों की माताओं के साथ सरस्वती माता की वंदना करते हुए दीप प्रज्वलित किया’ अध्यापिका शकुंतला ने स्कूल में आए हुए सभी अभिभावकों का स्वागत किया। स्कूल की प्राइमरी प्रबंधिका अनु ने बताया कि मां एक ऐसा शब्द है जिसका वर्णन शब्दों में कर पाना लगभग असंभव है।

यह भी पढ़ें:– जालंधर जीत के बाद सीएम Bhagwant Mann का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा…

इसके पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने नृत्य से अभिभावकों को ही नहीं अपितु सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को मोहित कर दिया। शिक्षिका आकृति ने बताया कि एक शिक्षिका का कर्तव्य भी एक मां से कम नहीं होता और एक अध्यापक अपने बच्चों से हमेशा एक मां की तरह ही प्रेम करता है। इसके पश्चात केजी कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने नृत्य से सभी सदस्यों को मानो मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय प्राचार्य दिनेश शर्मा ने बताया कि एक मां का प्रेम दुनिया में सबसे ज्यादा और विश्वसनीय होता है एक मां ही होती है जो अपने बच्चे से बिना किसी स्वार्थ के प्रेम करती हैं और हमेशा उसके साथ ढाल बनकर खड़ी रहती है।

केक काटकर मदर्स डे मनाया | (Mother’s Day)

विद्यालय प्रबंधक कुलदीप दहिया ने केक काटकर मदर्स डे के उपलक्ष में बच्चों के साथ अपनी खुशियां बांटी उन्होंने बताया कि एक सच्चा विद्यार्थी वही होता है जो अपने माता-पिता का हर कदम पर सम्मान करता है। यदि शिक्षा का सही अर्थ समझना है तो जीवन के किसी भी मोड़ पर मां का दिल नहीं दुखाना चाहिए। बिरला इंटरनेशनल स्कूल खरखोदा में मदर्स डे (Mother’s Day) के उपलक्ष में जो समारोह आयोजित किया गया था उसमें बच्चों ने ही नहीं बल्कि उनकी माताओं ने भी अनेक खेलों में मैं अपनी भागीदारी दर्ज की।

 

जिसमें प्री नर्सरी में पढ़ने वाले युवांस की मां ने बिंदी पेंटिंग प्रतियोगिता (Bindi Painting Competition) में पहला स्थान कीर्ति की मां श्रीमती पूजा रानी ने दूसरा और सानवी की मम्मी सुषमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कलर पहचानो बोल उठाओ में के जी में पढ़ने वाली छात्रा मनस्वी की मां संतोष ने पहला दिव्यांश की मां दूसरा और अनुज की मम्मी ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर रही छात्रा नित्या की मम्मी सोनिया।

अंत में सभी माताओं के लिए एक रोमांचक खेल (Exciting Game) का आयोजन किया गया। जिसमें कविश और हर्षित की माता ने बाजी मारी े सभी अभिभावकों ने मदर्स डे के समारोह में काफी आनंद महसूस किया। इसके पश्चात हरियाणवी नृत्य के द्वारा विद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को दशार्या’ समारोह के समाप्ति के पश्चात विद्यालय प्रांगण में पहुंचने वाली सभी माताओं को विद्यालय प्रबंध समिति तथा सभी अध्यापक गणों ने धन्यवाद किया कि उन्होंने विद्यालय में पहुंचकर इस मदर्स डे के समारोह में चार चांद लगा दिए।