प्रताप स्कूल खरखौदा की अंजलि सहरावत रही सोनीपत जिले की दूसरी टॉपर

विद्यार्थियों ने प्रताप स्कूल का नाम किया गौरवान्वित

खरखौदा (हेमंत कुमार)। सी. बी. एस. ई. बारहवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा (Pratap School) परिणाम में प्रताप स्कूल खरखौदा के विद्यार्थियों ने 106 मैरिट व 124 प्रथम श्रेणी हासिल की वहीं दसवीं कक्षा में 68 मैरिट व 98 प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। अंजलि सहरावत ने 500 में से 486 अंक, 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए सोनीपत जिले में विज्ञान संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रताप विद्यालय का नाम रोशन किया। नेहा दहिया ने कला संकाय में 482 अंक लेकर 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ खरखौदा ब्लॉक में द्वितीय स्थान व गार्गी दहिया ने कला संकाय में 476 अंक लेकर 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:–81 हजार देकर भी मंशा नहीं हुई पूरी, सिंगापुर में पढ़ाई कर रहा युवक हुआ फर्जीवाड़े का शिकार

वहीं कक्षा दसवीं में शुभम श्योराण ने 483 अंक, 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ ब्लॉक खरखौदा में पहला व रीतिका दहिया ने 482 अंक, 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ ब्लॉक खरखौदा में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुनाल दहिया ने 479 अंक, 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया | Pratap School

कक्षा बारहवीं में 22 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। (Pratap School) व्यक्तिगत विषयों में मुस्कान ने एकाउंटैंसी में, अंजलि ने कैमेस्ट्री व योगेश ने ज्योग्राफी में 100 में से 100 अंक, आर्यन ने इतिहास में 99, भौमिता ने बिजनेस स्टडी, अंजलि ने कम्प्यूटर साईंस व अंग्रेजी में, शुभम गोयल व साहिल ने एफएमएम में, पायल ने हिन्दी, आंचल, किरण, लिजा, प्रिंस, जयंत व हर्ष ने शारीरिक शिक्षा में 98 अंक, निकिता ने गणित, नेहा ने राजनीति विज्ञान में 97, अंजलि ने बॉयोलॉजी, भौमिता व गार्गी ने इकोनोमिक्स, अंजलि ने फिजिक्स व नेहा ने साईकलोजी में 95 अंक प्राप्त किए।

दसवीं कक्षा में शुभम श्योराण, दीपांशु, कुनाल, मनोरमा, शिवांशी, शुभम, रोहन व राहुल ने इनफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी में 100 में से 100 अंक, रीतिका ने सामाजिक अध्ययन में 99, दीपांशु ने विज्ञान में 97, मनोरमा, रीतिका, खुशी ने हिन्दी में 96, नमिता ने अंग्रेजी में, रीतिका शुभम श्योराण, कुनाल व पंकज ने गणित विषय में 95 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया

प्राचार्या दया दहिया ने विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने पर बधाई व आशीर्वाद दिया

इस अवसर पर विद्यालय में मिठाइयाँ बाँटकर खुशी मनाई गई। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, शिक्षकों के समर्पण, कठोर परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग को दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों ने अपने बच्चों की सफलता के लिए प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षकवृंद का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे बच्चों को समर्पित होकर निरंतर परिश्रम करने के लिए उत्साहित किया। इसी के परिणामस्वरूप हमारे बच्चे इस सफलता को प्राप्त करने में सफल हुए। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने पर बधाई दी तथा इसी प्रकार से लगन और मेहनत करते हुए भविष्य में अपने जीवन की उच्चतम सफलताओं को प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।