अबोहर में कुत्तों का आंतक जारी

Abohar News

13 वर्षीय बच्चे सहित एक युवक को बनाया शिकार

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। अबोहर शहर में खुंखार कुत्तों का आंतक जारी है। (Abohar News) बीती रात कुत्तों ने 13 साल के बच्चे सहित एक अन्य व्यक्ति को अपना शिकार बनाया। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आनंद नगरी गली नंबर 5 निवासी 13 वर्षीय वंश पुत्र सोनू अपने घर के पास कुछ दोस्तों के साथ खेल रहा था तो इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उसे घेर कर हमला बोल दिया और बुरी तरह से नोंच कर घायल कर दिया और उसके तीन चार जगह काट दिया। वहीं के निवासी नरेश गगनेजा व मनदीप सिंह ने उसे तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉकटरों द्वारा उसका इलाज किया गया।

एक अन्य मामले में नानक नगरी गली नंबर 7 निवासी नरेश गर्ग गत रात्रि गली नंबर 6 से गुजर रहा था तो वहां पर मौजूद खुंखार कुत्तों ने नोंच कर घायल कर दिया (Abohar News) जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। करीब एक सप्ताह पूर्व गुरू कृपा कालोनी निवासी दो साल के बच्चे को भी कुत्तों ने बुरी तरह से नोंच दिया था जिसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। सूचना मिलते ही तहसीलदार बच्चे का हाल जानने मौके पर पहुंचें थे। सरकारी अस्पताल के आंकड़ों अनुसार एक अप्रैल से लेकर अब तक 155 लोग कुत्तों का शिकार हो चुके हैं। सरकारी अस्पताल में तैनात कर्मचारी अभिषेक कंबोज ने बताया कि अस्पताल मे हर रोज 4 से 5 मरीज ऐमरजेंसी में कुत्तों के काटने के आते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।