अनुप्रति कोचिंग योजना के आवेदन 30 अप्रेल तक..

Anuprati Yojana

पैसे के अभाव में नहीं छिपेगी प्रतिभा,30 हजार विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

जयपुर। (सच कहूँ न्यूज) राजस्थान के मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थी पैसों की तंगी तथा आर्थिक परेशानी के कारण अपने सुनहरे भविष्य से वंचित ना (Anuprati Yojana) रहे इसके लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि इस साल इस योजना के तहत लाभान्वित होने वाली विद्यार्थियों की संख्या को दोगुना कर 30,000 कर दिया गया है। इस योजना से हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे बढऩे के समान अवसर मिल सकेंगे। किसी भी छात्र-छात्रा को इस योजना का लाभ केवल 1 वर्ष की अवधि के लिए मिलेगा।

यह भी पढ़ें:– बच्चे ‘कनव’ की जान बचाने के लिए चाहिए 17.5 करोड़ रुपए

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन नवीन पोर्टल पर किए जा सकतें हैं। बता दें कि अभ्यर्थियों की समय पर कोचिंग हो सके, इसके लिए इस बार दो चरणों में आवेदन प्राप्त कर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों का समय पर प्रवेश हो सकेगा।

पेपरलेस रहेगी आवेदन प्रक्रिया

योजना के तहत अब अभ्यर्थी 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नवीन पोर्टल पर दस्तावेजों का वेबसर्विस से सत्यापन होगा। इससे समय की बचत के साथ त्रुटिपूर्ण दस्तावेज अपलोड होने की संभावना नहीं है। अंतिम तिथि के तत्काल बाद वरीयता सूची जारी कर दी जाएगी।

सीटों का वर्गीकरण
परीक्षा का नाम सीट
आईएएस=600
आरएएस=1500
एसआई और समकक्ष=2400
कांस्टेबल परीक्षा=2400
पटवारी, कनिष्ठ सहायक और समकक्ष=3600
क्लैट परीक्षा=2100
रीट=4500
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा=12000
सीएएफसी=300
सीएसईईटी=300
सीएमएफए=300

Anuprati Yojana

यूं रहेगी योग्यता एवं पात्रता

1.राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
2.आवेदक ईडब्ल्यूएस, अजा, अजजा, एमसीबी या ओबीसी वर्ग से हो
3.वार्षिक आय 8 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए।
4.सूचीबद्ध शिक्षण संस्‍थाओं में प्रवेश ले लिया हो।
5.राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
6.इन्‍जीनियरिंग/मेडीकल में प्रवेश हेतु 12वीं में 60 फीसदी अंक हों।

एग्जाम एक्सप्लेनर

“अनुप्रति कोचिंग योजना (Anuprati Yojana) के तहत विद्यार्थी अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से 30 अप्रेल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। परीक्षार्थियों की मेरिट का निर्धारण 10वीं-12वीं के प्राप्तांकों के आधार पर होगा। अन्य शहर के प्रतिष्ठित संस्थान से कोचिंग लेने वाले छात्र-छात्राओं को नियत प्रोत्साहन राशि के अलावा भोजन एवं आवास के लिए 40 हजार रुपए अतिरिक्त राशि मिलेगी।”       -भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।