केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में ‘आप’ ने किया उपवास

Chandigarh News
Chandigarh News: केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में ‘आप’ ने किया उपवास

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने रविवार को खटकड़ कलां में एक दिन का सामूहिक उपवास किया। Chandigarh News

इस अवसर पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमारी पार्टी 10 साल में नेशनल पार्टी बन गई इसी बात का डर उनको (भारतीय जनता पार्टी को) सताता रहता है। डर के कारण इन्होंने अब तरीका निकाला कि जो भी नेशनल लेवल के लीडर है उन पर छापे मरवाओ और उन्हें अंदर करके उनकी आवाज बंद कर दो। अरविंद केजरीवाल की आवाज पूरे देश में फैलती थी। उन्हें लगता है अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद करके उनकी आवाज दबा देंगे। लेकिन अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं है वह एक सोच है। अरविंद केजरीवाल को तो पकड़ लोगे लेकिन उनकी आवाज को कैसे बंद करोगे जो देश में लाखों करोड़ों केजरीवाल पैदा हो गए उनका क्या करोगे?

सीएम मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2022 के चुनाव प्रचार में गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया था। हम गारंटी देते थे। पहली गारंटी बिजली फ्री, दूसरी गारंटी नौकरियां देंगे, तीसरी गारंटी आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे, चौथी गारंटी स्कूल शानदार बना देंगे, पांचवी गारंटी औद्योगिक घरानों को यहां पर लेकर आएंगे, छठी गारंटी राशन आपके घर पर मिला करेगा, सातवीं गारंटी सरकार गांवो से चला करेगी आदि। जब लोग हमारी गारंटियों पर यकीन करने लग गए क्योंकि पहले पंजाब और फिर दिल्ली में गारंटी पूरी होने लग गई तो फिर ये लोग भी गारंटी पर आ गए। लेकिन इनकी गारंटी जुमले होते हैं। Chandigarh News

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर रोज हर जगह जाकर बोलते हैं कि भ्रष्टाचारियों को छोडूंगा नहीं। उनका कहने का मतलब है देश में जो भी भ्रष्टाचारी है उसको भाजपा में शामिल कर लूंगा। उन्होंने कहा कि आज केंद्र पंजाब के साथ धक्का कर रहा है। 5500 करोड़ रुपए तो सिर्फ मंडी को जाने वाली सड़कों के पैसे रोककर बैठा है। मैं अकेला लड़ रहा हूं। सुप्रीम कोर्ट जाता हूं। गवर्नर से लड़ता हूं। भाजपा से लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि जहां पर भाजपा सरकार नहीं है उसे तंग किया जा रहा है। मुझे भी हर बात पर उच्चतम न्यायालय में जाना पड़ता है। गवर्नर तंग कर रहा है और हमारा फंड रोक रखा है। अरविंद केजरीवाल को चुनाव के समय अंदर कर दिया क्योंकि आम आदमी पार्टी भाजपा के लिए खतरा बन सकती है।

यह भी पढ़ें:– ‘सौहार्द से मनाए ईद-उल-फितर का त्योहार, शांति रखें बरकरार’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here