सरसा में ऐलनाबाद रोड पर हादसा, युवती की मौत

Accident on Ellenabad road sachkahoon

दिल्ली पुलिस में थी कांस्टेबल पद पर तैनात

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव भूर्टवाला के समीप हुए सड़क हादसे में कार में सवार मृतक युवती सुमन दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थी। वह गांव ढाणी मोहब्बतपुर की रहने वाली थी। हादसे में मारा गया मृतक शिक्षक सुनील व सुमन दोनों परिचित थी। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिये। इस मामले में ऐलनाबाद पुलिस ने गांव दीपलाना राजस्थान निवासी मिलाप सिंह के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मिलाप सिंह ने बताया कि वह गांव भूर्टवाला में चांदौरा फार्मेसी के नाम से मेडिकल करता है। बीती शाम वह सरसा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल में तेल डलवाने गया था। इसी दौरान उसके आगे एक ट्रक चल रहा था।

जब वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सरसा की तरफ से आ रही मारूति कार व ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में मारूति कार ट्रक के बंपर के नीचे जा घुसी। एक्सीडेंट के बाद धमाका सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद कार को ट्रक के नीचे से निकाला। इस दौरान ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। मिलाप सिंह ने बताया कि कार में एक युवक व युवती सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। दोनों मृतकों को जब ध्यान से देखा तो पता चला कि मृतक युवक सुनील व युवती सुमन निवासी ढाणी मोहब्बतपुर थे। मृतक युवक सुनील गांव मिठी सुरेरां में प्राइमरी स्कूल में अध्यापक है। जबकि युवती सुमन दिल्ली पुलिस में नौकरी करती थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।