लूट व चोरी की 40 वारदातों का आरोपी गिरफ्तार

Accused, Arrested, Gold, Robbery, Police, Haryana

सीआईए ने बरामद किए 40 लाख रुपए के जेवरात 

कुरुक्षेत्र (देवीलाल बारना)। सीआईए-2 ने साईबर सैल की मदद से डकैती व चोरी की करीब 40 वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार उर्फ संजू को गांव टोबा जिला अंबाला से गिरफ्तार कर 40 लाख की कीमत के 140 तोले सोने व चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस ने एक अन्य मामलें में 50 हजार के ईनामी बदमाश दिलबाग सिंह को भी पिहोवा चौक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने शनिवार को एसपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अपराध शाखा-2 के उपनिरीक्षक सीता राम को गस्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदीप कुमार उर्फ संजू अपने घर गांव टोबा जिला अंबाला में मौजूद है।

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने साईबर सैल की मदद से गांव टोबा में दबिश देकर संदीप कुमार को गिरफ्तार करना चाहा, तो आरोपी संदीप कुमार ने अपने बचाव के लिए पुलिस पर फायर किया, लेकिन सीआई टीम के बहादुर जवानों ने संदीप को काबू कर लिया और थाना पंजोखड़ा में मामला भी दर्ज करवाया।

उन्होंने बताया कि आरोपी संदीप कुमार की निशानदेही पर 140 तोले सोना व चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। इन जेवरात की कीमत बाजार में करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी संदीप ने स्वीकार किया कि अपने साथी अवतार सिंह निवासी हंडेसरा जिला मोहाली के साथ मिलकर करीब 40 डकैती व चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने अवतार सिंह को पहले ही गिरफतार कर लिया था।

मोटरसाईकिल पर करते थे रैकी

दोनों आरोपी दिन के समय मोटरसाईकिल पर रैकी करते थे और मौका पाकर डकैती व चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पूछताछ के दौरान यह तथ्य भी सामने आए कि आरोपी लूट के सोने को एक निजी बैंक या कंपनी के पास गिरवी रखते थे

और सोने के बदले लोन लेते थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ही निजी बैंक व कंपनी से सोना बरामद किया है। एसपी ने कहा कि लूट के सोने को गिरवी रखने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।