बिना अनुमति के डीजे बजाने पर संचालकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : सुभाष सिंह

Subhash-Singh

बुलन्दशहर/स्याना : नगर क्षेत्र में बिना अनुमति लिए डीजे बजाने पर संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बुधवार की शाम कोतवाली परिसर में नगर क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह द्वारा बैठक आयोजित की गई। कोतवाली प्रभारी ने बैठक में मौजूद डीजे संचालकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निकाय चुनाव के चलते पूरे जिले में आचार संहिता लगी हुई है। कहा कि डीजे संचालक निजी व राजनीतिक कार्यक्रमों में बिना अनुमति के डीजे नहीं बजाएंगे। वहीं मानक के अनुसार ही डीजे की ध्वनि रखें। कहा कि अगर किसी भी डीजे संचालक ने बिना अनुमति लिए डीजे बजाने का प्रयास किया तो ऐसे संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान नगर क्षेत्र के दर्जनों डीजे संचालक मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।