कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 4.24 लाख

coronavirus

40,159 नये मामले

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ्य लोगों की संख्या में वृद्धि के कारण सक्रिय मामले घटकर 4.23 लाख के करीब पहुंच गए हैं। विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक मंगलवार देर रात तक प्राप्त आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,159 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ नौ लाख 44 हजार 893 हो गया है।

रिकवरी दर बढ़कर 97.25 फीसदी

इस दौरान 42 हजार 189 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 96 हजार 947 हो गई है। सक्रिय मामले 8,417 और घटकर चार लाख 24 हजार 251 हो गए हैं। इसी अवधि में 618 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 11 हजार 434 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.37 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.25 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 हो गई है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 3,937 और घटकर 1,04,406 रह गयी है। इसी दौरान 10,978 और मरीज स्वस्थ हुए जिसके बाद संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 59,38,734 हो गयी है जबकि 196 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,26,220 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4,084 की वृद्धि दर्ज होने के साथ बढ़ कर अब 1,15,184 पहुंच गई है तथा इसी दौरान 10,331 लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 29,57,201 हो गई है जबकि 124 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 14,810 पहुंच गया।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले सक्रिय मामले 624 और घट कर 34,234 रह गये हैं। वहीं 48 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 35,944 हो गया है। राज्य में इस दौरान 2,489 लोग स्वस्थ भी हुए हैं जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,04,396 हो गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।