एडीजी जोन ने किया जिले का भ्रमण, थाने का निरीक्षण कर की समीक्षा

Firozabad News
एडीजी जोन ने किया जिले का भ्रमण, थाने का निरीक्षण कर की समीक्षा

शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। शुक्रवार को अपर पुलिस (Police) महानिदेशक आगरा जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के साथ जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान थाना टूण्डला का निरीक्षण किया गया जिसमें थाने पर हिस्ट्रीशीटर, जिलाबदर, गैंग्स्टर, टॉप-10, 14(1) / कुर्की की अपराधियों पर कार्यवाही की समीक्षा तथा थाने के अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों व जनसुनवाई रजिस्टर को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। Firozabad News

साथ ही थाना टूण्डला के कम्प्यूटर कक्ष, थाना कार्यालय, हवालात, आर्मरी, भोजनालय, डिजिटल मालखाना आदि का बारीकी से निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। उन्होंने ग्राम प्रहरियों/चौकीदारों को रात्रि गस्त हेतु टॉर्च, डण्डा, शाफा आदि भेट कर अपने-अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक किया गया।

अपराध की घटनाओं के शीघ्र अनावरण में सीसीटीवी से मिल रही है मदद – एडीजी

एडीजी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत संवाद स्थापित करते हुए भारी मात्रा में उच्च क्वालिटी एवं नाइट विजन से लैस सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये है एवं उनकी कनेक्टविटी सम्बन्धित थानों एवं कन्ट्रोल के सीसीटीवी वॉल से की गयी है जिनकी लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है जिसके माध्यम से अपराध की घटनाओं के सफल एवं शीघ्र अनावरण में मदद मिल रही है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– नई आबादी में चोरों का आंतक, दो दुकानों पर बोला धावा