लंबे समय बाद बाजार अनलॉक, लौटी रौनक

Market-Open

गाइडलाइन की पालना करते नजर आए लोग, साफ-सफाई के बाद दुकानें सजी

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना काल में बंद बाजार आखिरकार 46 दिनों बाद बुधवार को खुल गए। लॉकडाउन के दौरान पूर्व में खुल रही दुकानों के अलावा अन्य सभी दुकानें भी सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुली। लंबे समय बाद पांच घंटे के लिए बाजार अनलॉक होने से बाजार में लोगों की आवाजाही से रौनक लौट आई। दुकानों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुखद बात यह रही कि बाजार में आए अधिकतर लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना करते नजर आए। तकरीबन सभी लोग मास्क लगाकर बाजार आए। कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होती नहीं दिखी। मॉडिफाइड लॉकडाउन में पहले दिन बैंक, रेडिमेड व इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर भी सबसे ज्यादा खरीदार आए। कपड़े की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई तो लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी खरीदारी की। अधिक छूट मिलने के बाद बैंकों में लोगों की भीड़ रही।

 अनलॉक में दुकानें खुलने से व्यापारियों को मिली संजीवनी

वहीं सब्जी व परचून की दुकानों पर पूर्व के दिनों की तरह खरीदारों की सामान्य भीड़ रही। जहां छूट का समय खत्म होते ही पुलिस ने नाकाबंदी प्वाइंट पर फिर से सख्ती बरतना शुरू किया। दुपहिया के चालान किए तो आवाजाही करने वालों पूछताछ कर वापस घरों के लिए लौटाया। सुबह 11 बजे तक दुकानों पर अच्छी चहल-पहल रही। 11 बजते ही पुलिसकर्मी सड़कों पर उतर आए और अनुमत को छोड़कर अन्य दुकानें बंद करवाई। हालांकि कुछ दुकानदारों ने 11 बजे के बाद भी दुकानें खुली रखीं। लेकिन पुलिसकर्मियों को देख एक-एक कर सभी दुकानों के शटर गिर गए। हालांकि पहले मोडिफाइड लॉकडाउन को लेकर हनुमानगढ़ जिले के बाजार खोलने को लेकर संशय था, क्योंकि यहां कोरोना मामले ज्यादा थे, लेकिन प्रशासन ने भटनेर नगरी को अनलॉक करने की हरी झंडी दे दी। इसके बाद बुधवार सुबह 6 बजे ही दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंच गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।