ईनाम पाकर हर्षित पाठक बोले, थैंक्स सच कहूँ

Sach Kahoon sachkahoon

गणमान्य जन बोले : सच-कहूँ निभा रहा स्वच्छ समाज के निर्माण में अहम भूमिका

ओढां, राजू। गांव झोरड़ोही में सच-कहूँ सकुर्लेशन योजना के तहत रोड़ी ब्लॉक के विजेता पाठकों को ईनाम वितरित किए गए। ईनाम पाकर हर्षित पाठकों ने सच-क हूँ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोड़ी व श्री जलालआणा साहिब की ब्लॉक कमेटी, साध-संगत व कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। रोड़ी ब्लॉक के ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने विजेता पाठकों को बधाई दी। विजेता पाठकों में गांव झोरड़ोही के जगजीत इन्सां योजना के द्वितीय भाग्यशाली पाठक रहे तो वहीं गांव भीवां से रणजीत इन्सां, रोड़ी से चिडिय़ा सिंह, बप्पां से मोहित व सोहन लाल, गांव वीरूवाला गुढ़ा से सतपाल व हरबंस, झोरडोही से गुरमेल सिंह, भादड़ा से राजपाल, भंगू से मोहर चंद, बडागुढ़ा से स्वप्नदीप सिंह व मिट्टू सिंह, अहमदपुर से केवल तथा नागोकी से भोला सिंह, अलीकां से झंडा सिंह व पृथ्वीराज, नेजाडेला खुर्द से गोकुल चंद कंबोज, रोहण से डॉ. साधू सिंह व रोड़ी से मनप्रीत कौर योजना के तृतीय भाग्यशाली पाठक रहे। सभी पाठकों को ब्लॉक कमेटी ने ईनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पवन इन्सां ने कहा कि सच-कहूँ सभी का हरमन प्यारा समाचार पत्र है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर पढ़ सकता है।

निवर्तमान सरपंच बलवीर सिंह ने पाठकों को दी बधाई

इस अवसर पर मौजूद नागोकी निवर्तमान सरपंच बलवीर सिंह व झोरडोही के जसकरण सिंह ने पाठकों को बधाई देते हुए कहा कि सच-कहूँ स्वच्छ समाज निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है। ये समाचार पत्र न केवल रूहानियत से ओत-प्रोत है अपितु इसकी सामाजिक मुद्दों पर अच्छी पकड़ भी है। इस मौके पर 25 मैम्बर जंग सिंह इन्सां, नारायण सिंह इन्सां, सर्वजीत नंबरदार, करतार सिंह इन्सां, बागचंद इन्सां, ज्ञान सिंह इन्सां, लक्ष्मण इन्सां भंगू, डॉ. भोला सिंह इन्सां, सुरजीत सिंह, डॉ. गुरजंट सिंह इन्सां, जगतार सिंह गदराना, जग्गा सिंह इन्सां, बंसी इन्सां, काका सिंह झोरडोही व नायब सिंह इन्सां मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।