अगरबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

Hanumangarh News
अगरबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय स्टेट बैक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ द्वारा हस्तनिर्मित अगरबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम (Agarbatti training program) का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक प्रेम सिंह पथरी द्वारा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने हस्तनिर्मित अगरबत्ती प्रशिक्षण को आजीविका का अच्छा अवसर बताया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। Hanumangarh News

निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने बताया कि निकट गांव डबलीवास पेमा में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 29 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लेकर सफल प्रशिक्षण प्राप्त करके संपन्न करवाया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएसटी शिवकुमार अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रशिक्षण का मूल्यांकन दौसा से आये डोमेन एस्सेसर योगेन्द्र कुमार गौतम द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क युनिफॉर्म व आवासीय सुविधा देकर प्रशिक्षण दिया गया है। Hanumangarh News

जल्द ही आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये वूमेन्स टेलर्स, ब्यूटी पार्लर, सॉफ्टटॉयज आदि आरम्भ किये जायेगे, प्रशिक्षण लेने की इच्छुक युवक युवतियाँ अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इस मौके पर अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक गणेश राम, रितिक अरोड़ा, परिचारक कुलदीप कुमार, सुरज व संस्थान के अन्य सदस्य के साथ ही राजीविका प्रतिनिधि सुदेश कुमारी भी उपस्थित रही। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– कबड्डी टूर्नामेंट का आगाज