वायुसेना प्रमुख ने स्वदेशी विमान उड़ाया

बेंगलूरु (एजेंसी)। एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने शनिवार को तीन स्वदेशी विमान उड़ाए जिन्हें भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में आत्मनिर्भरता अभियान के तहत शामिल किया गया है। बेंगलूरु के दो दिवसीय दौर पर वायुसेना प्रमुख ने हल्का लड़ाकू विमान (एसीए) तेजस, हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और हिन्दुस्तान ट्रब्रो ट्रेनर 40 (एचटीटी 40) को उड़ाया। उन्होंने एलसीएच और एचटीटी 40 की क्षमताएं देखी और प्रदर्शन किया। श्री चौधरी ने इसके डिजाइनरों एवं परीक्षण दल के साथ बातचीत की और इसकी वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजना के बारे में समझा। वायुसेना प्रमुख ने एयर चीफ मार्शल एल एम कर्ते स्मारक पर भाषण दिया जिसमें वायुसेना और एचएएल के सेवारत और सेवानिवृत अधिकारियों तथा एयरोस्पेस उद्योग के अन्य हितधारकों ने भाग लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।