एयर विंग कर्नल श्रीनिवासन पहुंचे शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय, छात्रों को दी जानकारी

Sirsa News
आर्मी कर्नल के साथ कॉलेज के विद्यार्थी सामूहिक चित्र में।

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय में एयर विंग कर्नल एस श्रीनिवासन (Air Wing Colonel S Srinivasan) अपनी टीम सहित कॉलेज का भ्रमण करने पहुंचे। टीम में कर्नल एस श्रीनिवासन के साथ-साथ वारंट ऑफिसर एन हसन रणदीप सिंह मौजूद थे। जिसमें मुख्य रूप से कॉलेज ग्राउंड, मल्टीपरपज हॉल और फायरिंग रेंज का निरीक्षण किया गया। उसके बाद सेमिनार में श्रीनिवासन ने कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एयरफोर्स के बारे में बताया और कहा की देश की सेवा के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे रहना चाहिए। Sirsa News

इस मौके पर उन्होंने आर्मी व एयर फोर्स से संबंधित विषयों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने एस श्रीनिवासन और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा की पूरा देश चैन की नींद तभी सो पाता है, जब श्रीनिवासन जैसे आर्मी आॅफि सर रात भर जाग कर देश की सरहदों की रखवाली करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया की जहां कहीं भी देश की आर्मी के जवान दिखाई दें तो उन्हें सैल्यूट जरूर करना चाहिए।

उन्होंने सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों व विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर कॉलेज प्राध्यापक सुमित सिंगला, डॉ. बाबूलाल, राहुल ग्रोवर, अशोक गाट, एनसीसी आर्मी विंग इंचार्ज राजेंद्र सिंह पूनिया और संदीप चौधरी मौजूद थे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: शोक सभा से लौट रही कार का ऐक्सीडेंट होने से एक की मौत, कई घायल