यूपी में अखिलेश का बड़ा चुनावी दांव: सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली देंगे फ्री

Akhilesh Yadav

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस बीच अखिलेश यादव ने बड़ा चुनावी दाव खेल दिया है। प्रेस को सम्बोधित करते हुए सपा नेता व पूर्व मुख्यंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता कल से इसका अभियान चलाने जा रही है कि जो लोग 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं वह लोग रजिस्ट्रेशन करें और फार्म भी भरें।

मंत्री अजीत सिंह ने बसपा में जाने का किया खंडन

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल के बारे में चल रही चर्चाओं के बीच कानपुर देहात क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले योगी सरकार में मंत्री अजीत सिंह पाल ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने का खंडन किया है। सिंह ने भाजपा छोड़ कर बसपा में उनके शामिल होने के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट खंडन करते हुये पुलिस में भी शिकायत की है। जिले में सिकंदरा सीट से विधायक एवं राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर इस तरह की अफवाहें को रोकने की मांग की है।

पाल के बसपा में शामिल होने की बात सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनैतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई और वही क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं भाजपा के पदाधिकारियों के बीच भी हलचल बढ़ गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुयी एक फेसबुक पोस्ट में पाल के अपने समर्थकों के साथ बसपा में शामिल होने की बात कही गयी थी। इससे सकते में आये पाल ने आनन-फानन में फेसबुक पर ही इसका खंडन करते हुये पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की।

बुलंदशहर में पूर्व विधायक गजेन्द्र सिंह कांग्रेस में शामिल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की सीट से बसपा के टिकट पर दो बार विधायक रहे चौधरी गजेंद्र सिंह आज समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। चौधरी गजेंद्र सिंह कुछ समय पूर्व भी बसपा छोड़कर रालोद में शामिल हुए थे। उनको पूरा विश्वास था कि इस बार अनूपशहर से सपा रालोद गठबंधन उनको ही टिकट देगा लेकिन गठबंधन में यह सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चली गई जहां से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केके शर्मा की उम्मीदवारी घोषित हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।