अलीबाबा ने सेल में बिक्री का तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

Alibaba, Breaks, Previous, Record, E-Commerce

चीन: दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने सेल में बिक्री का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कंपनी ने चीन में होने वाले सिंगल्स-डे सेल के पहले 13 घंटे में 1.17 लाख करोड़ रु. का सामान बेचा।

पिछले साल 24 घंटे में 1.16 लाख करोड़ रु. की बिक्री हुई थी। इस साल 24 घंटे में 1.64 करोड़ रु. का सामान बिका। पिछले साल से 40% ज्यादा। 9,750 करोड़ रु. का सामान तो शुरू के 3 मिनट में ही बिक गया था।

दरअसल चीन में हर साल 11 नवंबर को सिंगल्स डे मनाया जाता है। इस दिन देश के युवा सिंगल होने का जश्न मनाते हैं। 2009 से अलीबाबा ने इस दिन ऑनलाइन सेल की शुरुआत की थी। अलीबाबा के वाइस चेयरमैन जोसफ तसाई ने बताया कि- ‘चीन के मोबाइल यूजर्स में से 90% ने सेल शुरू होने के बाद कम से कम एक बार शॉपिंग की।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।