Boxing Championships: शाह सतनाम जी कॉलेज का आशीष सैनी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छाया 

Sirsa News
Boxing Championships: शाह सतनाम जी कॉलेज का आशीष सैनी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छाया 

जीता रजत पदक, अब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में दिखाएगा जौहर

सरसा (सच कहूँ/ सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के खिलाड़ी आशीष सैनी ने पंजाब के गुरु काशी विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप (All India Inter University Boxing Championship) में रजत पदक जीता है। वहीं चैंपियनशिप में किए गए शानदार खेल की बदौलत आशीष सैनी का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ है। पदक विजेता आशीष सैनी का मंगलवार को कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रिंसीपल डा. दिलावर सिंह व स्कूल प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां सहित स्टाफ सदस्यों व साथी खिलाड़ियों की ओर से फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। Sirsa News

सर्वप्रथम कॉलेज के मुख्य द्वार से कॉलेज प्रांगण तक तालियों की गडगड़ाहट के बीच आशीष सैनी को लाया गया। यहां तिलक लगाकर व प्रिंसिपल्स की ओर से बुक्के देकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात कॉलेज प्राचार्य डा. दिलावर सिंह व स्कूल प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां तथा कॉलेज स्टाफ सदस्यों की ओर से आशीष सैनी को टोकन आॅफ लव देकर सम्मानित किया गया।

पूज्य गुरुजी ने उपलब्ध करवाया खेलों के लिए इंटरनेशनल लेवल का इंफ्रास्ट्रक्चर

कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने आशीष सैनी को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की सफलताएं छात्रों का मनोबल बढ़ाती हैं और उन्हें खेलों के प्रति प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज खेलों को बढ़ावा देने के लिए सदैव तत्पर है और छात्रों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। साथ ही पूज्य गुरु जी का धन्यवाद करते हुए प्राचार्य ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने यहां इंटरनेशनल लेवल का इंफ्रास्ट्रक्चर दिया, जिसकी बदौलत यहां के खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल के मेडल ला रहे है। Sirsa News

पूज्य गुरुजी के दिखाए रास्ते पर चलकर हासिल किया मुकाम

इस दौरान आशीष सैनी ने अपने अनुभव भी शेयर करते हुए सम्मानित करने के लिए कॉलेज प्रबंधन का आभार जताया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए कहा कि उनके दिखाए रास्ते पर चलकर उसने यह मुकाम हासिल किया है। आशीष सैनी ने कहा कि बॉक्सिंग में देश के लिए मेडल लाकर वह संस्थान व पूज्य गुरु जी का नाम रोशन करना चाहता है और इसी लक्ष्य को पाने के लिए वह रोजाना मैदान में पसीना बहा रहा है।

शिक्षा के साथ साथ खेलों में बुलंदियों को छू रहे हैं संस्थान

स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने कहा कि यहां के खिलाड़ी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद से खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी नई बुलंदियां छू रहे है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आशीष सैनी है जो एमए अंग्रेजी का छात्र है और साथ में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। ऐसे यहां अनेक खिलाड़ी है। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डा. दिलावर सिंह, स्कूल प्राचार्य राकेश धवन इन्सां, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. बाबुलाल, डॉ. सुमित सिंगला, कोच अमित बुला, हरचरण सिंह, अमनप्रीत सिंह, ललित, अनूप सहित सभी प्राध्यापक मौजूद रहे। Sirsa News

Haryana Railway News: डबवाली से गुजरने वाली 18 ट्रेनें रद्द, 16 ट्रेनों के रूटों में बदलाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here