Italy News: पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में इटली की साध संगत ने दिया स्वच्छता का संदेश

Italy News
Italy News: पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में इटली की साध संगत ने दिया स्वच्छता का संदेश

बरगामो/ इटली (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए देश विदेश में रह रही डेरा सच्चा सौदा की साध संगत पूज्य गुरुजी द्वारा चलाए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों को बड़े उत्साह से कर रही है। इसी कड़ी के तहत पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र एमएसजी अवतार माह जनवरी की खुशी में बरगामो, इटली के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्यों की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया गया। Italy News

इस दौरान साध संगत की ओर से 100 पौधे लगाए गए। पौधारोपण को लेकर साध संगत में बड़ा उत्साह पाया गया। साध संगत ठंड व बरसात की परवाह न करते हुए 100-150 किलोमीटर दूर से भी इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए पहुंची। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा किए गए इस नेक कार्य की स्थानीय लोगों की ओर से भरपूर प्रशंसा की गई। बरगामो की साध संगत के स्थानीय जिम्मेवारों ने बताया कि साध संगत समय समय पर मानवता भलाई के कार्य करती रहती है। Italy News