ऑल इंडिया वेटरन्स स्पोर्ट्स एंड गेम्स चैंपियनशिप: 70 वर्षीय बुजुर्ग ने जीते दो गोल्ड एक सिल्वर मेडल

गांव हसंगा में पहुंचने पर बुजुर्ग खिलाड़ी का हुआ भव्य स्वागत

भूना (सच कहूँ न्यूज)। महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित तीन दिवसीय आॅल इंडिया वेटरन्स स्पोर्ट्स एंड गेम्स चैंपियनशिप में गांव हसंगा के बुजुर्ग एथलेटिक्स ने दो गोल्ड व एक सिल्वर पदक जीतकर गांव व जिला फतेहाबाद तथा हरियाणा का नाम रोशन किया है। शनिवार को गोल्ड एंड सिल्वर पदक विजेता 70 वर्षीय बुजुर्ग खिलाड़ी रामस्वरूप कुकणा का गांव में पहुंचने पर फूल एवं नोटों की मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

परिजनों ने लड्डू बांटकर खुुशी का इजहार किया। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित तीन दिवसीय आॅल इंडिया वेटरन्स स्पोर्ट्स एंड गेम्स चैंपियनशिप में हसंगा के 70 वर्षीय रामस्वरूप ने पांच हजार मीटर की 70 से 74 आयु वर्ग के बुजुर्गों की दौड़ प्रतियोगिता में मात्र 23 मिनट 23 सेकेंड में पूरी करके महाराष्ट्र के प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को पराजित कर दिया।

दिल्ली के खिलाड़ी को किया पराजित

बुजुर्ग खिलाड़ी ने 4़400 रिले रेस में दिल्ली के खिलाड़ी को पराजित करके गोल्ड पदक जीता। वही पंद्रह सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता 6 मिनट 47 सेकंड में पूर्ण करने पर सिल्वर पदक प्राप्त हुआ। जबकि गुजरात के प्रतिद्वंदी खिलाड़ी गोल्ड पदक जीतने में सफल हुए। बुजुर्ग खिलाड़ी रामस्वरूप कुकणा जैसे ही अपने घर पहुंचे तो परिजनों एवं ग्रामीणों ने फूल एवं नोटों की मालाओं से जबरदस्त अभिनंदन किया। क्योंकि 70 वर्ष की आयु में आॅल इंडिया स्तर पर एथलीट प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया।

दाहिने पांव में चोट लगने के बावजूद नहीं हारी हिम्मत

प्रतियोगिता में देश भर के हजारों खिलाड़ियों के बीच 5000 मीटर की दौड़ में सबसे तेज धावक बनकर गोल्ड मेडल हासिल किया। हालांकि बुजुर्ग खिलाड़ी रामस्वरूप के दाहिने पांव में चोट लगने के बावजूद उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी, मगर 100 व 200 मीटर की प्रतियोगिता में अपना नाम वापस लेकर बड़ी दौड़ में अपना दमखम दिखाया। खिलाड़ी रामस्वरूप कुकणा इससे पहले भी ब्लॉक व जिला तथा प्रदेश स्तर पर कई मेडल जीत चुके हैं। इस अवसर पर स्वागत समारोह में चौधरी हरचंद कुकणा, शांति देवी, रिटायर्ड एएसआई सोहन लाल, दलबीर सिंह, रामनिवास पूनिया, सुनील बाटू,महिपाल कुकणा आदि मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।