मतदान प्रतिशतता बढ़ाने में सभी स्कूल करें सहयोग

lok sabha election

अब स्कूल पेंटिंग करवाकर व हस्ताक्षर अभियान चलाकर करेंगे जागरूक

अबोहर (सचकहूँ/सुधीर अरोड़ा)। राज्य चुनाव आयोग के आदेशों पर मतदान में प्रतिशतता बढाने के लिए जिला एवं स्थानीय (lok sabha election) प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है जिसके तहत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के तहत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत चुनाव अधिकारी कम एसडीएम पूनम सिंह ने बुधवार को शहर के विभिन्न निजी स्कूलों के संचालकों संग बैठक कर उन्हें स्वीप प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक करने के लिए कहा।

बैठक के दौरान एसडीएम पूनम सिंह ने स्कूलों संचालकों को निर्देश दिए कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोगों खासकर युवा वर्ग को जागरूक किया जाए। इसके लिए सभी स्कूल अपने संस्थानों में मतदान संबंधी वाल पेंटिंग करवाए और हस्ताक्षर अभियान चलाकर 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं से मतदान करने संबंधी हस्ताक्षर करवाएं।

उन्होंनें कहा कि बच्चों की परीक्षाएं होने के बाद जागरूकता रैलियां एवं नुक्कड नाटकों का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए। जिस पर रासा के प्रांतीय उपप्रधान शाम लाल अरोड़ा ने कहा कि प्रशासन द्वारा जो भी नुक्कड़ नाटक व रैलियां की जाएंगी उसमें रासा के अंतर्गत आते सभी स्कूल अपना पूर्ण सहयोग देंगें। इस मौके पर शाम लाल अरोड़ा के अलावा रासा के जिला प्रधान सुनीत कालड़ा, कैश्यिर नरेश बाघला, ज्वाहर लाल अग्रवाल, मनजीत सिंह, राकेश भारती, धीरज मिगलानी, श्रीभगवान, सुमित कुमार, मोहित विज, स्वीप प्रोजेक्ट इंचार्ज संजू झोरड़, व अन्य स्कूल संचालक मौजूद थे।