पूर्व सांसद अमर सिंह ने अमिताभ और उनके परिवार के प्रति खेद जताया

Amar Singh

सांसद का इस समय सिंगापुर में इलाज चल रहा है (Amar Singh)

नई दिल्ली (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व महासचिव और सांसद अमर सिंह ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के प्रति की गयी अपनी टिप्पणियों को लेकर पश्चाताप किया है। गुर्दे की बीमारी से पीड़ित जिदंगी और मौत से संघर्ष कर रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह के निकट सहयोगी ने मंगलवार को एक ट्वीट किया। उन्होंने यह ट्वीट श्री बच्चन के उस संदेश के बाद किया जिसमें प्रख्यात अभिनेता ने श्री सिंह के पिता की पुण्यतिथि पर अपना संवेदना संदेश भेजा था। सिंह ने लिखा, ‘आज मेरे पिता जी की पुण्यतिथि है और श्री बच्चन जी की तरफ से इसके लिए मुझे संदेश आया। मैं ऐसी अवस्था में हूं, जहां जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा हूं।

मैंने अमित जी और उनके परिवार के प्रति जो भी शब्द कहे थे उसके लिए पश्चाताप व्यक्त करता हूं

ईश्वर उन सभी को अच्छा रखे। सांसद का इस समय सिंगापुर में इलाज चल रहा है और उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से ही एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें कहा है, ‘आज के दिन मेरे पिता का निधन हुआ और उनकी पुण्यतिथि पर पिछले एक दशक से बच्चन जी मेरे पिता जी को श्रद्धा संदेश भेजते हैं। पिछले 10 वर्षों से मैं बच्चन परिवार से न केवल अलग रहा बल्कि मैंने ए भी प्रयत्न किए कि उनके दिल में मेरे लिए नफरत हो।

  • आज फिर अमिताभ बच्चन जी ने मेरे पिता का सुमिरन किया।
  • मुझे ऐसा लगा कि इसी सिंगापुर में गुर्दे की बीमारी के लिए मैं और अमित जी दो महीने तक साथ रहे ।
  • उसके बाद हमारा और उनका साथ छूट सा गया।
  • दस वर्ष बीत जाने के बाद भी उनकी निरंतरता में कोई बाधा नहीं आई।
  • लगातार अनेक अवसरों पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहे।
  • श्री सिंह और श्री बच्चन और दोनों परिवारों के बीच घनिष्ठ मित्रता थी।
  • बाद में दोनों के संबंधों के बीच बहुत अधिक तल्खी आ गई थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।