चंडीगढ़। पंजाब का बठिंडा एम्स अगले दो सप्ताह में प्रति दिन टेस्टिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है जो एक महीने में 500 टैस्ट प्रति दिन तक बढ़ाई जायेगी। अस्पताल में अगले एक महीने में तीस बिस्तरों वाली लेवल -2 कोविड देखभाल सुविधा जल्द ही शुरू होगी। अस्पताल में मौजूदा मरीजों के लिए ओ.पी.डी. सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं जिनमें बड़ी संख्या कैंसर के मरीजों की है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी । मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में आज एम्स बठिंडा के कार्यकारी निदेशक और सी.ई.ओ. दिनेश कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें कोविड संबंधी अस्पताल की तैयारियों तथा अन्य सम्बन्धित मामलों की समीक्षा की गई ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।