Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रियों के लिए आई बड़ी खबर

Amarnath Yatra 2023
Amarnath Yatra अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो दें ध्यान

श्रीनगर। Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार श्री अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए आॅनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू हो गई है। आपको बता दे कि एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने तीर्थयात्रियों के लिए आॅनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू की है।

जबकि जम्मू में निजी कैब संचालकों ने देश भर से आने वाले तीर्थयात्रियों और साधुओं के झुंड के लिए रेलवे स्टेशन और श्री अमरनाथजी आधार शिविर के बीच मुफ्त पिक एंड ड्रॉप सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया है। जम्मू में आधार शिविरों में पहुंचना शुरू हो गया है। अमरनाथ की 62 दिवसीय यात्रा 1 जुलाई से 2 मार्गों से शुरू होगी।

अमरनाथ यात्रियों के लिए आॅनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू | Amarnath Yatra

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने एक जुलाई से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए आॅनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू हो गई है। प्रदेश में 62 दिनों तक चलने वाली यह वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 30 अगस्त (रक्षाबंधन) पर समाप्त होती है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, श्रीनगर, बालटाल और पहलगाम रूट से उपलब्ध होने वाली सेवा के लिए हेलीकॉप्टर की आॅनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी यात्रा का किराया नहीं बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक ढाई लाख से अधिक लोगों ने यात्रा के लिए आॅनलाइन पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के गुफा मंदिर आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर टिकट की बुकिंग श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए करायी जा सकती है। Amarnath Yatra

ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉर्प लिमिटेड और एरो एयरक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड बालटाल मार्ग के लिए सर्विस आॅपरेटर हैं जबकि हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड पहलगाम मार्ग के लिए आॅपरेटर होगी। सूत्रों ने कहा कि एम एस पवन हंस लिमिटेड संचालकों की सेवाएं श्रीनगर से पवित्र गुफा तक संचालित होंगी। यात्रा से संबंधित जिला प्रशासन ने लखनपुर से कश्मीर के प्रवेश द्वार तक सभी व्यवस्थाएं 20 जून तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल मार्ग के तैयारियों की समीक्षा की| Amarnath Yatra

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गांदरबल जिले के बालटाल का दौरा किया और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य देखभाल, बिजली, संचार, जल आपूर्ति, स्वच्छता, मौसम पूवार्नुमान, आपदा प्रबंधन, सुरक्षा और अन्य सभी बुनियादी आवश्यकताओं के प्रबंधन का मूल्यांकन किया। Amarnath Yatra

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रा आधार शिविर में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, कर्मचारी, उपकरण, दवा और आॅक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था हो। उपराज्यपाल ने कहा, ‘अमरनाथ यात्रा ऊंचाई और कठिन इलाके में है जहां पर आॅक्सीजन की कमी हो सकती है, इसलिए 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा और देखभाल सुनिश्चित होना चाहिए।

उन्होंने अग्निशमन उपकरणों के साथ टेंट लगाने के भी निर्देश दिए। उपराज्यपाल ने बालटाल के यात्रा आधार शिविर में डीआरडीओ अस्पताल में चल रहे कार्यों और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल 17 जून से चालू हो जाएगा। अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी और इस 31 अगस्त तक चलेगी। बासठ दिनों की यह यात्रा अनंतनाग जिले में पहलगाम मार्ग और गांदरबल में बालटाल मार्ग से एक साथ शुरू होगी। Amarnath Yatra

International Yoga Day: 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस, जाने क्या है इस साल की थीम