चीन सीमा विवाद पर मोदी की चुप्पी से हैरान हूँ : राहुल

Rahul Gandhi

चीन ने पूरी गलवान घाटी और पांगोंग त्सो के एक हिस्से पर अपना दावा बताया

नयी दिल्ली(एजेंसी)।’ कांग्रेस चीन ने आक्रामक रुख अपनाते हुए पूरी गलवान घाटी और पांगोंग त्सो के एक हिस्से पर अपना दावा बतायाके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वह हैरान हैं कि चीन के सैनिकों के भारतीय सीमा में घुस आने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं।

China Border Dispute

गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा “चीन हमारी सीमा में आ गया है और लद्दाख में हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर चुका है। इस बीच प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए है और इस पूरे प्रकरण में कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि चीन ने आक्रामक रुख अपनाते हुए पूरी गलवान घाटी और पांगोंग त्सो के एक हिस्से पर अपना दावा बताया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।