‘कोरोना मरीज को लेकर सीएचसी पर पहुंची एम्बुलेंस’

कोविड-19 की चौथी लहर की आशंका के मद्देनजर अलर्ट मोड़ पर स्वास्थ्य विभाग, मॉकड्रिल के माध्यम से परखी गई स्वास्थ्य व्यवस्थाएं

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) देश में कोविड-19 की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। सीएचसी पर आयोजित मॉकड्रिल के दौरान कोविड आपदा से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों को परखा गया। वही, एसडीएम ने भी कोविड वार्ड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें:– कोरोना वायरस के खिलाफ महायुद्ध का आगाज

कोरोना की चौथी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है। मंगलवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एसीएमओ डॉ. जाहिद अली त्यागी की उपस्थिति में मॉकड्रिल कार्यक्रम आयोजित हुआ। मॉकड्रिल के दौरान सबसे पहले सरकारी एम्बुलेंस कोविड मरीज को लेकर सीएचसी परिसर में दाखिल होती है। जहां पर पीपीई किट पहने पहले से ही तैयार डॉ. विकास चंद अपने सहयोगी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मरीज को रिसीव करते है। इसके बाद मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर सीएचसी पर बनाए गए कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया। यहां पर मरीज के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे ऑक्सीजन मुहैया कराई।

मरीज के स्वास्थ्य की गहनता से जांच किये जाने के बाद उसे आवश्यक उपचार दिया गया। मॉकड्रिल के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र चौरसिया समेत अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि कोविड की चौथी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। इसके लिए लिए ट्रेसिंग, ट्रैकिंग व ट्रीटमेंट की रणनीति पर काम किया जा रहा है। हालांकि अभी तक क्षेत्र में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नही मिला है। सीएचसी पर आठ बेड का कोविड सेंटर बना हुआ है, जिसमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध है। शेष कुछ दवाइयों आदि के लिए जिला मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है।

कोविड वार्ड में पहुंचे एसडीएम, परखी व्यवस्था

मंगलवार को एसडीएम शिवप्रकाश यादव सीएचसी पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड का जायजा लिया। उन्होंने वार्ड में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर, इंजेक्शन दवाइयों आदि के बारे में पूछा। साथ ही, कोविड-19 से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की गहनता से जांच की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।