अमेरिका-उ. कोरिया के बीच वार्ता बहाली को लेकर व्हा-पोम्पेओ ने की बात

America,North, Talk, Restoration, Korea-Pompeo, Talk

सोल (एजेंसी)।

अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया तथा अमेरिका के बीच बातचीत की सही परिस्थितियां तैयार करने के लिए काम जारी रखने पर सहमत हैं।

द. कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि विदेश मंत्री कांग क्यूंग व्हा तथा अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम् पेओ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा उ. कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ जून में होने वाले शिखर सम्मेलन को रद्द करने के बाद दूरभाष पर बात की और दोनों देशों (अमेरिका-उ. कोरिया) के बीच वार्ता की सही परिस्थियां तैयार करने के लिए काम जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।