Rajasthan Crime: ट्रैक्टर पर जा रहे प्रौढ़ को रास्ते में रोककर धारदार हथियारों से हमला

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

जातिसूचक गालियां निकाली, छीनकर ले गए ट्रैक्टर

Rajasthan Crime: हनुमानगढ़। ट्रैक्टर पर जा रहे प्रौढ़ को रास्ते में रोककर धारदार हथियारों से हमला करने, जातिसूचक गालियां निकालने व ट्रैक्टर छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार बलवन्त सिंह (62) पुत्र जंगीर सिंह निवासी वार्ड 18, टिब्बी ने प्रार्थना पत्र पेश किया कि वह शुक्रवार को अपराह्न करीब 3.45 बजे ट्रैक्टर लेकर क्राउन सिटी से फैक्ट्री की तरफ, प्यारा सिंह की ढाणी में ट्रैक्टर सम्भलाने जा रहा था। Hanumangarh News

इतने में बेअन्त सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी 5 आरके ढाणी रोही राठीखेड़ा, एकम सिंह पुत्र जंटा सिंह निवासी वार्ड 18, टिब्बी, जगसीर सिंह का लड़का, जैला का पौता व 2-3 अन्य लोग थार गाड़ी में सवार होकर आए। इनके हाथ में टोकिया, गण्डासियां थीं। इन लोगों ने उसे टिब्बी में चौराहे के पास रोककर ट्रैक्टर से नीचे खींच लिया तथा उसकी पगड़ी उतार कर अपमानित किया। थप्पड़-मुक्कों, डण्डों, टोकियों से मारा व जातिसूचक गालियां निकाली।

उसे उठाकर घसीटकर ट्रैक्टर के नीचे देने लगे। उसने शोर मचाया तो उसके पड़ोसी जीतराम नायक, पत्नी सुखदीप कौर व 1-2 अन्य महिला आ गईं। इन्होंने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई। कहने लगे कि इसको मारकर गुरुद्वारा में ले चलो। उससे ट्रैक्टर छीनकर भाग गए जो गुरुद्वारा टिब्बी में जाकर छिप गए। जाते समय धमकी देकर गए कि उसे व उसके परिवार को जान से मारेंगे। पुलिस ने बीएनएस व एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच संगरिया वृताधिकारी रमेश चन्द्र माचरा कर रहे हैं। Hanumangarh News