किसान पशुचारा बिजनस में करें अच्छी कमाई

आजकल युवा नौकरी की बजाए अपना बिजनस करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसान अब कृषि के साथ ही बिजनेस को प्राथमिकता दे रहे हैं। यदि आप भी गांव या नजदीक शहर में रहकर पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपको एक बिजनेस आइडिया की जानकारी दे रहे हैं जो कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगोें के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। यह बिजनस पशु चारा बनाने का है। इस बिजनेस के जरिए आप साल भर कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:– सभी ईपीएफओ मेंबर्स को मिलता है सात लाख का बीमा कवर

इसकी डिमांड हर सीजन में रहती है। इसमें आप मक्के का भूसा, गेहूं की भूसी, अनाज, केक, घास इत्यादि जैसे कृषि अवशेषों का इस्तेमाल कर पशु चारा बना सकते हैं। पशुओं के आहार के लिए भी खास तौर से ध्यान देने लगे हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है। लाइसेंस के अलावा इस बिजनेस के लिए और भी कई नियम हैं। जिनका पालन करना जरूरी है। पशु चारा बिजनेस दुधारू पशुओं के लिए काफी फायदेमंद होता है।

सबसे पहले आपको पशुचारा के लिए फार्म बनाना होगा। फिर आपको एक नाम चुनकर शॉपिंग एक्ट में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद एफएसएसएआई से फूड लाइसेंस लेना होगा। फिर सरकार को टैक्स देने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। इसके अलावा आपको पशुचारा बनाने के लिए कई तरह की मशीनों की आवश्यकता होगी। इतना ही नहीं पर्यावरण विभाग से एनओसी भी लेना पड़ेगी। पशुपालन विभाग से भी लाइसेंस लेना अनिवार्य है। यदि आप पशु चारा बनाने के बिजनेस को अपने ब्रांड के नाम से शुरू करना चाहते हैं तो ट्रेडमार्क भी अनिवार्य है। आईएसआई मानक के अनुरूप बीआईएस सर्टिफिकेशन भी बनाने की आवश्यकता होगी।

कितना मिलेगा लोन?

कई राज्य सरकारें स्वरोजगार के लिए लोन की सुविधाएं दे रही हैं। इस बिजनेस के लिए भी आप यह लोन ले सकते हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना चलाई हुई है, जिसके तहत आप दस लाख रुपये तक लोन लेकर पशुचारा फार्म के लिए बिजनस की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आपको बिजनस से जुड़ी मशीनों की संपूर्ण जानकारी लोन लेने वाले को देनी होगी। वह आपकी मशीनों के खर्च की पूरी जांच परख के बाद आपको उनकी लागत के अनुसार लोन दे देगा।

इन मशीनों की होगी जरूरत:

इस बिजनस को शुरु करने के लिए आपको चारा पीसने के लिए फीड ग्राइंडर मशीन, कैटल फीड मशीन, मिक्स करने के लिए मिक्सर मशीन और आहार को तौलने के लिए वेट मशीन की आवश्यकता पड़ती है। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग पशुपालन करते हैं। यह किसानों के लिए आमदनी के सबसे बड़े स्रोत के तौर पर उभर का सामने आ रहा है। ऐसे में चारे के लिए आपको लगातार आॅर्डर मिलते रहेंगे। यदि आपका बिजनेस एक बार चल गया तो आसानी से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप वहां पर भी अपना फार्म बना सकते हैं, जहां आसपास कई बड़ी गौशालाएं बनी हों। वहां तो रोजाना ही भारी मात्रा में हरे-चारे की डिमांड बनी रहती हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।