पशु विज्ञान केन्द्र द्वारा गांव भटगांव में किया गया पशुपालक किसान गोष्ठी का आयोजन

Sonipat News
पशु विज्ञान केन्द्र द्वारा गांव भटगांव में किया गया पशुपालक किसान गोष्ठी का आयोजन

खरखौदा/सोनीपत (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एव पशु विज्ञान विश्वविधालय हिसार (Hisar) की इकाई जिला पशु विज्ञान केंद्र द्वारा बुधवार को जिला के गांव भटगांव के पशु अस्पताल में पशुपालक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस किसान गोष्ठी में 30 पशुपालकों ने भाग लिया। Sonipat News

किसान गोष्ठी मे पशु विज्ञान केंद्र की मुख्य वैज्ञानिक डॉ गौरी चंद्रात्रे ने पशु पालकों को दुधारू पशुओं की बीमारियां, लुवास विश्वविधालय द्वारा बनाया गया खनिज मिश्रण का विस्तार से महत्व बताया और पशु पालकों की आय दुगनी करने के सुझाव बताए। उन्होंने नवजात शिशुओं की देखरेख के उपायों और पशुपालकों को नि:शुल्क खनिज मिश्रण और दवाईयां वितरित की। Sonipat News

पशुपालक किसान गोष्ठी मे राजकीय पशु चिकित्सालय भटगांव के पशु-चिकित्सक डॉ० विरेन्द्र रंगा ने पशु पालकों को दुधारू पशुओं की बीमारियां, पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए नियमित टीकाकरण करने की सलाह दी। इस दौरा डॉ० गौरी चंद्रात्रे ने पशु अस्पताल केन्द्र में पौधारोपण करते हुए उपस्थित पशुपालको को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। Sonipat News

यह भी पढ़ें:– मासूम बच्चे को ताई ने बुरी तरह से पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना