समाजसेवी लोगों ने बचाई बेसहारा पशुओं की जान

Abohar News
समाजसेवी लोगों ने बचाई बेसहारा पशुओं की जान

किकरखेड़ा माइनर में गिरे पशुओं को बाहर निकाला और ईजाज करवाया

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। बेसहारा पशुओं की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से ठोस कार्य नहीं किए जा रहे। यही कारण है कि जहां उक्त पशु हादसों का कारण बन रहे हैं, वहीं कई बार बेसहारा पशु नहरों में गिरकर मौत का शिकार हो जाते हैं, लेकिन समाजसेवी लोगों की मदद से कई बार उनकी जान भी बच जाती है। Abohar News

वीरवार को किकरखेड़ा माइनर में गिरा बेसहारा पशु भाकियू राजेवाल के नेता सुखजिंदर सिंह राजन के प्रयासों से बाहर निकाला गया। बातचीत के दौरान राजन ने बताया कि माइनर में बेसहारा पशु गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सन्नी वाट्स, राहुल कुमार, दीपक चौधरी आदि ने मौके पर पहुंचकर उक्त गौवंश को बाहर निकाला गया। इसके बाद सन्नी वाट्स व उनकी टीम की ओर से उक्त गौवंश का ईलाज भी किया गया, क्योंकि वह जख्मी हालत में था। उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि बेसहारा पशुओं की रोकथाम के लिए ठोस रणनीति के तहत काम किया जाए, ताकि कोई हादसा न पेश न आए। Abohar News

यह भी पढ़ें:– घरों के बाहर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़े, आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद