हरियाणा में गुरूग्राम और फरीदाबाद के बाद पंचकूला के लिये भी प्राधिकरण की घोषणा

announcement of Authority for Panchkula sachkahoon

चंडीगढ़, आठ जून(वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला का समग्र विकास सुनिश्चित करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) का गठन करने की घोषणा की।

श्री खट्टर ने आज यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि पीएमडीए के गठन से पंचकूला के लिए बनाई गई एकीकृत विकास योजना का समय पर और तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा। पीएमडीए से पंचकूला का सतत और समान विकास सुनिश्चित होगा। यह प्राधिकरण गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की तर्ज पर काम करेगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण अन्य विभागों जैसे एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी और नगर निगम के साथ समन्वय में काम करते हुए लोगों को बुनियादी ढांचा और अन्य विकासात्मक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने कहा कि पंचकूला के निवासियों के साथ राज्य के लोगों को पंचकूला शहर के विकास के बारे में पर्याप्त जानकारी देने के लिए एक व्यापक सूचना, शिक्षा एव संचार(आईईसी) अभियान चलाया जाएगा जिसमें पंचकूला की एकीकृत विकास योजना से सम्बंधित रोड मैप तैयार किया जाएगा और शहरों में जगह-जगह होर्डिंग के माध्यम से इसे प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें पंचकूला के हर कोने को चित्रित किया जाएगा और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला के बाद करनाल, हिसार और अन्य जिलों के भी इसी तरह की एकीकृत विकास योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा पंचकूला की एकीकृत विकास योजना के तेजी से क्रियान्वयन और पीएमडीए की स्थापना से न केवल पंचकूला का समग्र विकास सुनिश्चित होगा, बल्कि इससे हरियाणा को ईज ऑफ लिविंग एंड बिजनेस इंडेक्स में सुधार करने में भी मदद मिलेगी।

वर्ष 2019 में दूसरी बार राज्य मुख्यमंत्री बनने के बाद से श्री खट्टर की पंचकूला को हरियाणा की दूसरी ‘आर्थिक राजधानी’ के रूप में विकसित करने की परिकल्पना जल्द मूर्त रूप लेने जा रही है। इस उद्देश्य के लिए पंचकूला को ‘सेंटर ऑफ एक्सिलेंस’ के रूप में विकसित करने के लिए ‘पंचकूला इंटिग्रेटिड प्लान’ तैयार किया गया, जिसकी मुख्यमंत्री ने स्वयं निरंतर समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि ट्राई सिटी में पंचकूला हरियाणा का पहला पूर्व नियोजित शहर है। इसके शहरीकरण के लिए वर्ष 1972 में तैयार की गई पहली कार्ययोजना के बाद से आज तक पंचकूला ने बुनियादी ढांचे के विकास के साथ आधुनिक सुविधाओं के विकास से लेकर कईं बड़े बदलाव देखे हैं। पंचकूला के समग्र विकास और यहां निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हाल ही में राज्य सरकार ने पंचकूला में विभिन्न विकास शुल्क और करों को लगभग एक तिहाई कम किया है और इन्हें मोहाली और ज़ीरकपुर के बराबर लेकर आई है। ईडीसी और आईडीसी कम करने के निर्णय से जहां एक ओर पंचकूला का समग्र विकास सुनिश्चित होगा तो वहीं दूसरी ओर पंचकूला को स्मार्ट सिटी, पर्यटन स्थल, शिक्षा और मेडिसिटी हब के रूप में विकसित करने की योजना के क्रियान्वयन में अहम लाभ होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।