मास्क लगाना अनिवार्य, नहीं लगाने पर पांच सौ का जुर्माना

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और इसका उल्लंघन करने वालों को पांच सौ रुपये का जुमार्ना भरना होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में मास्क पहनने को अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया। मास्क नहीं लगाने वालों को पांच सौ रुपये जुर्माना देना होगा।

डीडीएमए ने बैठक में निर्णय लिया गया है कि स्कूल नहीं बंद होंगे, लेकिन एक नए स्टैंडर्ड आॅपरेटिंग सिस्टम (एओपी) के तहत काम करेंगे। इसके साथ ही साथ समाजिक दूरी और अस्पताल की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा की गई। इसी तरह बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ पर भी काबू पाने के लिए भी कुछ कदम उठाए जा सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि मास्क को अनिवार्य करने को लेकर सरकार जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करेगी। अधिकारियों को सामाजिक मिलन कार्यक्रमों पर भी निगरानी रखने के साथ ही टेस्टिंग में तेजी लाने को कहा गया है। गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में 632 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत रही।

देश में कोरोना के 2,067 नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण की फिर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने के बीच पिछले 24 घंटों में 2067 नये मामले सामने आये वहीं 40 और मरीजों की मौत हो गई। इस बीच मंगलवार को देश में 17 लाख 23 हजार 733 कोविड टीके लगाये गये तथा अब तक एक अरब 86 करोड़,90 लाख,56 हजार 607 वैक्सीन डोज दिये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की तादाद चार करोड़ 30 लाख 47 हजार 594 हो गयी है। वहीं पांच लाख 22 हजार 006 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा बैठे हैं। नये मामलों के साथ सक्रिय मामलों की संख्या में 480 की बढ़ोतरी हुई है तथा अभी इनकी कुल संख्या 12,340 है। इसी दौरान 1547 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर चार करोड़ , 25 लाख , 13 हजार 248 हो गयी है ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।