Asian Games 2023 Live Updates: तीरंदाजी महिला कंपाउंड टीम ने जीता स्वर्ण पदक

Asian Games 2023 Live Updates
Asian Games 2023 Live Updates

Asian Games 2023 Live Updates: भारतीय तीरंदाजी महिला कंपाउंड टीम ने गुरुवार को फाइनल में मुकाबले में चीनी ताइपे को 230-229 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। अदिति, ज्योति और परनीत की भारतीय जोड़ी शुरूआत में दो अंकों से पीछे चल रही थी, लेकिन दूसरे छोर के छठे तीर में चीनी ताइपे के 7-प्वाइंटर ने भारत को बढ़त दिला दी। फिर, अंतिम छोर तक स्कोर 171-171 रहा और भारत ने अंत मे चीनी ताइपे को एक अंक से हराकर स्वर्ण पदक मैच जीत लिया। इस बीच, ओजस प्रवीण देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर की भारतीय पुरुष टीम आज दोपहर क्वार्टरफाइनल में मुकाबला करेंगे।

Beetroot Farming: अगर आपको मोटी कमाई करनी है तो शुरू करें चुकंदर की खेती, 3 माह के अंदर बदल जाएगी जिंदगी

भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को हराया | Asian Games 2023 Live Updates

भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने गुरुवार को ग्रुप ह्यएह्ण मुकाबले में चीनी ताइपे को 50-27 से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। भारत तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज करते हुए एशियन गेम्स 2023 कबड्डी की ग्रुप ए अंक तालिका में भी शीर्ष स्थान पर है। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम आज दोपहर ग्रुप ए के अपने चौथे मैच में जापान से भिड़ेगी। अगर जापान के खिलाफ भारत 74 अंकों से अधिक के अंतर से नहीं हारता है तो सेमीफाइनल में उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा।

Asian Games 2023 Live Updates
Asian Games 2023 Live Updates

पवन सहरावत की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में अपनी तीसरी जीत में चीनी ताइपे की टीम को तीन बार आॅल-आउट किया, जबकि एक बार उन्हें आॅल-आउट का सामना करना पड़ा। भारत बनाम चीनी ताइपे मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरूआत से ही बढ़त बनाए रखी। कप्तान पवन सहरावत के रेड की मदद से भारत ने शुरूआती कुछ ही मिनट के बाद चीनी ताइपे को आॅल-आउट कर 10-2 की मजबूत बढ़त हासिल की। इसके बाद सुरजीत ने भी भारत को लगातार कई टैकल प्वाइंट दिलाए और नवीन ने दो रेड में एक टच प्वाइंट और एक बोनस हासिल किया। Asian Games 2023 Live Updates

हालांकि, चीनी ताइपे की टीम ने पहले हाफ के खत्म होने से ठीक पहले कुछ अच्छे प्रयास किए। उन्होंने पहले पवन सहरावत को मैट से बाहर किया और फिर एक सुपर रेड करते हुए 4 अंक बटोरते हुए टीम को 12 अंक पर पहुंचा दिया। वहीं, पहले हाफ की समाप्ति तक भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने 28-12 के स्कोर के साथ बढ़त बनाई और पवन सहरावत एंड कंपनी ने चीनी ताइपे के खिलाफ 16 अंकों की बढ़त बरकरार रखी। दूसरे हाफ की शुरूआत में ही भारत को मैच में पहले आॅल-आउट का सामना करना पड़ा जब भारतीय खेमे में बचे एकमात्र खिलाड़ी सचिन को विरोधी टीम ने आउट किया, लेकिन भारत ने जल्द ही पलटवार करते हुए चीनी ताइपे को तीसरी बार आॅल-आउट कर स्कोर को 41-19 कर दिया।

इसके बाद एक सुपर रेड करते हुए सचिन ने टीम को तीन अंक और दिलाए। भारतीय टीम ने इसके बाद भी लगातार चीनी ताइपे पर दबाव बनाए रखा और अंतत: 50-27 के स्कोर के साथ 23 अंकों के अंतर से मुकाबला जीत लिया। एशियाई खेल 2023 पुरुष कबड्डी का सेमीफाइनल शुक्रवार को खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा।