डेरा सच्चा सौदा की ओर से 40 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरित

Dera-Sacha-Sauda
डेरा सच्चा सौदा की ओर से 40 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरित
  • 14वें याद-ए-मुर्शिद नि:शुल्क विकलांगता निवारण शिविर का18 अप्रैल को हुआ था आयोजन
  • शिविर में 8 मरीजों के आॅप्रेशन और 107 की हुई थी जांच

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की ओर से वीरवार को 40 दिव्यांगों को नि:शुल्क कैलीपर (कृत्रिम अंग) वितरित किए गए। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के चेयरपर्सन डॉ. पी.आर. नैन इन्सां एवं प्रबंधन समिति के सदस्य व शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों तथा स्टाफ सदस्यों ने पवित्र ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ का इलाही नारा लगाकर कैलिपर वितरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 40 मरीजों को कैलिपर (कृत्रिम अंग) दिए गए।  शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल की हड्डी रोग विशेषज्ञ व कैंप की इंचार्ज डॉ. वेदिका इन्सां ने बताया कि शिविर में ज्यादातर जन्म से ही टेढ़े-मेढ़े पैर वाले (सीटीईवी), सेरिब्रल पैल्सि (सीपी) व कैल्श्यिम की कमी के कारण हुए रिकेट नामक बीमारी के मरीज पहुंचे थे।

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहमत से शिविर में 107 ओपीडी हुई थी। इसके बाद मरीजों के आठ आॅप्रेशन किए गए और 40 मरीजों का कैलिपर के लिए चयन हुआ था, जिन्हें आज कैलिपर दिए गए हैं। कैलिपर की मदद से ये मरीज अब चल पाने में सक्षम होंगे। बता दें कि वर्ष 2008 से हर वर्ष 18 अपै्रल को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहनुमाई में आयोजित होता है। जिसमें अब तक हजारों मरीजों की जांच, 640 के करीब आॅप्रेशन व सैकड़ों मरीजों को कैलिपर्स दिए जा चुके हैं। इसके अलावा जरूरतमंदों को ट्राइसाइकिल वितरण का सिलसिला भी वर्ष भर चलता रहता है।