एशियन कुश्ती चैंपियनशिप 2023 के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा के आशु और सज्जन का चयन

खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) एशियन कुश्ती चैंपियनशिप जो कि 9 से 14 अप्रैल 2023 को कजाकिस्तान के अस्ताना में होगी जिसमें भारतीय टीम में प्रताप स्कूल खरखोदा के आशु 67 किलोग्राम व सज्जन 77 किलोग्राम का चयन हुआ है। द्रोणाचार्य अवॉर्डी कुश्ती कोच एवं खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा ओम प्रकाश दहिया ने बताया कि आशु और सज्जन दोनों ही प्रताप विद्यालय के छात्र रहे हैं। दोनों ही उभरते हुए पहलवान हैं दोनों ही पहलवान प्रताप स्कूल खरखौदा में चल रही भारतीय खेल प्राधिकरण की खेलो इंडिया स्कीम के पहलवान खिलाड़ी हैं। कोच ओम प्रकाश दहिया ने बताया कि ये दोनों ही पहलवान एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में पदक प्राप्त कर भारत देश का नाम रोशन करेंगे।

यह भी पढ़ें:– नहीं लिया कोई दहेज, एक रुपया व नारियल लेकर की शादी

इससे पहले सज्जन ने 11 अंतरराष्ट्रीय व 17 राष्ट्रीय पदक व आशु ने 6 अंतरराष्ट्रीय व 11 राष्ट्रीय पदक प्राप्त कर भारत देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। भविष्य में ये पहलवान ओलंपिक में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे। प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया स्कीम के तहत पांच खेलों का एक्सटेंशन सेंटर खोला गया है व हरियाणा खेल विभाग द्वारा भी खेलों की 6 नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग के सहयोग से यहां के खिलाड़ी निरंतर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहे हैं और आगे भी देश और प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।