बंगलादेश में बिजली गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत

At least 14 people died due to lightning in Bangladesh

ढाका। बंगलादेश में शनिवार को बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। बंगलादेश के पबना, माइमेनसिंह, नेत्राकोना, सुनमगंज, चौडंगा और राजशाही जिले में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाएं हुईं जिनमें इन लोगों की मौत हो गई। पबना जिले के बेरा उपजिला में दोपहर बाद बिजली गिरने की एक घटना हुई जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोटालेब सरदार (55) उनके दो पुत्र फरीद सरदार (22) और सरीफ सरदार (18) तथा रहम अली (50) के रूप में की गई है।

इसी प्रकार अन्य जिलों में भी बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई। बंगलादेश में इस वर्ष बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। एक गैर-सरकारी संगठन की ओर से एकत्र की गई जानकारी के मुताबिक इस वर्ष मई और जून में कम से कम 126 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक मारे गए लोगों में 21 महिलाएं, सात बच्चे और 98 पुरुष शामिल हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।