मोबाइल के सदुपयोग से बबली ने पहली बार में पास की जेआरएफ परीक्षा

 पीएचडी करने के लिए हर महीने मिलेंगे 32 हजार रुपए

सच कहूँ/काला शर्मा/ भदौड़। कुछ करने का जज्बा हो तो हर कदम आपका साथ देने लग जाता है और आप सहजता से ही अपने मकसद में कामयाब हो जाओगो। ऐसा ही कुछ जिला बरनाला के कस्बा भदौड़ की एक होनहार लड़की ने कर दिखाया है जिसने बिना किसी विशेष किताब के अपने मोबाइल फोन पर पढ़ाई करके पहली बार में ही जेआरपीएफ की परीक्षा के पास कर ली है।

बेटी की प्राप्ति पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है वहीं कस्बावासी भी सम्मान महसूस कर रहे हैं। छात्रा बबली जो कि एमए पंजाबी की छात्रा है, ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा करवाई जाने वाली जेआरएफ (असिस्टेंट प्रोफैसर) की परीक्षा दी और पहली ही बार में सफलता हासिल की।

पिता पिरतू राम और माता शीला देवी ने बताया कि उनकी बेटी बबली ने पिछले 2 साल से बिना किसी विशेष किताब लिए अपने फोन से इन्टरनेट के जरिए पेपर की लगातार तैयारी कर रही थी और उसने चंडीगढ़ में पेपर दिया, जिसमें उसको सफलता हासिल हुई और जिसके साथ अब बबली को विभाग की तरफ से संशोधन कार्य (पीएचडी) करने के लिए हर महीने 32000 रुपए दिए जाएंगे।

बता दें कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक-ठाक ही है। बबली की उपलब्धि पर क्रांति यूथ क्लब और रामगढ़िया समिति के अधिकारियों की तरफ से विशेष तौर पर सम्मानित चिह्न देकर हौसला अफजाई की गई। क्लब के सैक्ट्री परमजीत तलवाड़ ने कहा कि हर बच्चे को मेहनत करनी चाहिए, जिसके साथ बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बने और माँ-बाप को भी अपने बच्चों पर गर्व हो। उन्होंने कहा कि आज जो बबली ने कर दिखाया है, वह बहुत बड़ी बात है।

जिस पर परिवार सहित उनको भी मान महसूस हो रहा है। इस अवसर पर डॉ. अवतार सिंह गिल, अमरजीत सिंह जीता सरप्रस्त क्रांति क्लब भदौड़, प्रदीप कुमार दीपा खजांची क्रांति क्लब भदौड़, परमजीत तलवाड़ सैक्ट्री पब्लिक स्पोर्टस क्लब भदौड़, साहब सिंह गिल प्रधान रामगढ़िया समिति भदौड़, राजिन्द्र कुमार वर्मा और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।