हमारे युवाओं के लिए खुलेंगे पूरी दुनिया के बैरियर: कृषि मंत्री

Barriers to open for our youth Agriculture Minister

भाजपा युवा मोर्चा की मीटिंग में बोले कृषि मंत्री जेपी दलाल

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। हमारे आसपास ही नहीं, पूरे देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। ऐसे में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है कि मोदी नेतृत्व ऐसे ही बढ़ता रहा तो दुनिया के दरवाजे हमारे युवाओं के लिए खुलेंगे और बेरोजगारी दूर होगी। वो सोमवार को भिवानी में युवा मोर्चा की बैठक ले रहे थे। भिवानी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भाजपा जिला युवा मोर्चा की बैठक हुई। इस बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल पहुंचे और युवाओं को अपनी मजबूत टीम बना कर पार्टी व राष्ट्र हित में अच्छे कार्य करने को कहा।

इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि युवाओं में जोश है और देशभक्ति की भावना है। भिवानी के युवा मोदी व भाजपा से जुड़ चुके हैं। उन्होंने बेरोजगारी व शिक्षा के सवाल पर कहा कि मोदी नेतृत्व ऐसे ही बढ़ता रहा तो दुनिया के दरवाजे हमारे युवाओं के लिए खुलेंगे और बेरोजगारी दूर होगी। दलाल ने कहा कि भाजपा ने सरकार में आकर शिक्षा नीति में भी बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि आज का युवा भाग्यशाली है, क्योंकि पहले ना बिजली थी ना पानी और ना ही दूर-दूर तक कोई संपर्क। आज दुनिया आपस में जुड़ी है। इसलिए युवाओं को खेल, शिक्षा, राजनीति व सेना सहित हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए, पर इस दौरान कृषि मंत्री किसान आंदोलन व अपने विवादित बयानों पर मजबूत बवाल के सवालों से बचते नजर आए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।