बीसीसीआई ने टीम किट प्रायोजक के लिए बोली आमंत्रित की

PCB, BCCI, ICC, Cricket, Case, Compensation

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टेंडर के जरिए टीम किट प्रायोजक और आधिकारिक बिक्री भागीदार अधिकारों के लिए बोलियां आमंत्रित की है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि टेंडर (आईटीटी) आमंत्रण के तहत बोली जीतने वाले को किट प्रायोजक और आधिकारिक बिक्री भागीदार तथा अन्य संबंधित अधिकारों के अधिकार दिए जाएंगे। इसके लिए एक लाख रुपये के शुल्क के साथ अन्य जानकारी सोमवार की दी जाएगी। टेंडर 26 अगस्त तक लिया जा सकेगा।

आईटीटी खरीदने से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए इच्छुक लोग बीसीसीआई के मार्केटिंग विभाग में ई-मेल भेज सकते हैं। बीसीसीआई ने कहा, ‘बोर्ड बिना किसी कारण के किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार रखता है। सिर्फ आईटीटी खरीदने से खरीददार बोली लगाने का हकदार नहीं हो सकता बल्कि बोली लगाने के लिए ग्राहक को किसी व्यक्ति या कंपनी के नाम पर आईटीटी लेनी होगी जिसे बोली लगानी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।