Old Age Pension 2023: दिवाली से पहले सरकार ने बुजुर्गों को दिया बड़ा तोहफा!

Old Age Pension 2023
Old Age Pension 2023: दिवाली से पहले सरकार ने बुजुर्गों को दिया बड़ा तोहफा!

Old Age Pension 2023: दीपावली से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्ग पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत जिन व्यक्तियों को पेंशन मिल रही हैं उन्हें अब सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने दिव्यांग पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान ‘धरोहर’ ऐप लॉन्च किया। इस ऐप का लाभ उठाकर पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र, खाता नम्बर में संसोधन या शहर का नाम घर से ही खुद दर्ज करा सकते हैं। कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले दिव्यांगों को भी सम्मानित किया।

Operation Ajay: इजरायल से आए 212 भारतीय नागरिकों के चेहरे पर आई मुस्कान

अब घर बैठे कराएं समस्या का समाधान | Old Age Pension 2023

अब आप घर बैठे अपने फोटो के साथ नाम, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर के साथ अपना पंजीकरण भी करा पाएंगे। इस ऐप के जरिये पेंशन लाभार्थी की सूची, पेंशन की मिलने की जानकारी व पिछले 3 महीने की पेंशन की जानकारी मिल सकेगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी दिव्यांगों, बुजुर्गों, पेंशनर्स लाभार्थियों के साथ है। सभी के लिए हमारे पास कई योजनाएं हैं।

Old Age Pension 2023
Old Age Pension 2023: दिवाली से पहले सरकार ने बुजुर्गों को दिया बड़ा तोहफा!

हरियाणा के बुजुर्गों को मिलेगा दिवाली का तोहफा!

हरियाणा के बुजुर्गों को इस दीपावली के पर हरियाणा सरकार की तरफ से तोहफा मिलने वाला है। इस तोहफे में उन्हें 2750 रुपए पेंशन की जगह 3000 रुपए प्रतिमाह मिल सकती है। इस तोहफे के संकेत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान दिए हालांकि उन्होंने निश्चित दिन नहीं बताया, लेकिन यह घोषणा जरूर की की प्रदेश के बुजुर्गों को जल्द ही 3000 मासिक पेंशन मिलेगी। ध्यान रहे की हरियाणा सरकार प्रदेश के बुजुर्गों को हर दिवाली पर कुछ न कुछ उपहार स्वरूप जरूर भेंट करती है। इस बार पेंशन बढ़ाकर बुजुर्गों का सम्मान किया जा सकता है।

Winter Skincare Tips: सर्दियों में आजमाएं ये घरेलू तरीके, खिल उठेगी रूखी त्वचा

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में हमारा राज्य बुजुर्गों को सर्वाधिक पेंशन देने वाला राज्य है। जल्द इस पेंशन को बढ़ाकर 3000 किया जाएगा। यह नियम लागू होते ही समाज कल्याण विभाग के सभी प्रकार के लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले उत्तराखंड में हुए बस हादसे के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नैनीताल हादसे में जरूरत पड़ी तो गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार पहचान पत्र से बुढ़ापा पेंशन व अन्य योजनाओं के लाभ पर जनता से सीधे संवाद किए। फैमिली आईडी के विषय पर बोलते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की मंडियों में फसलों के अच्छे दाम मिल रहे हैं। इसी लालच में राजस्थान से हरियाणा की मंडियों में बाजरा आया, लेकिन फैमिली आईडी की वजह से इसे रोक पाए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स व भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र भी मौजूद रहे।