Bharat Ko Jano: प्रतियोगिता में छाई शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राएं

Sirsa News
सरसा: प्रतियोगिता के विजेताओं कोसरसा: प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते हुए अतिथि। सम्मानित करते हुए अतिथि।

भारत विकास परिषद् ने करवाई भारत को जानो समारोह का आयोजन

  • वरिष्ठ वर्ग स्नेह और उज्जवल की टीम रही द्वितीय स्थान पर | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। भारत विकास परिषद शाखा सरसा द्वारा भारत को जानो (Bharat Ko Jano) प्रतियोगिता एवं गुरुवंदन छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। भारत को जानो प्रतियोगिता की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम एवं गुरुवंदन छात्र अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता प्रांतीय संयोजक हरबंस नारंग द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर चावला रहे। विशिष्ट अतिथि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण अरोड़ा थे। प्रांतीय महासचिव दीपक शर्मा भी मौजूद रहे। Sirsa News

प्रमोद मोहन गौतम ने अतिथिगणों, विभिन्न स्कूलों से आए गुरुजनों, विद्यार्थियों, क्विज मास्टर दीपक शर्मा उनके सहयोगी मंगतराम व राजेश का स्वागत किया। प्रकल्प प्रमुख बृजेश मिश्रा एवं गुरुवंदन छात्र अभिनंदन समारोह के प्रकल्प प्रमुख सुरेंद्र जोशी रहे। प्रतिभागियों द्वारा किसी भी प्रश्न का उत्तर न दिए जाने पर सभागार में उपस्थित दर्शकों से प्रश्नों के उत्तर पूछे गए। सही जवाब दिए जाने पर उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ वर्ग में 29 स्कूलों ने लिया भाग: पारितोषिक वितरण कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि डॉ. संदीप जिंदल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 34 विद्यालयों से 28 विद्यालयों की टीमों ने कनिष्ठ वर्ग में तथा 29 विद्यालयों की टीमों ने वरिष्ठ वर्ग में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर महाराजा अग्रसेन स्कूल से आयन व नव्या रहे। द्वितीय स्थान डीवी विद्या निकेतन हाई स्कूल सरसा के लोकेश छापोला व मोनिका तथा तृतीय स्थान गुरुनानक पब्लिक स्कूल सरसा के मनसुख सिंह व सुखप्रीत कौर ने प्राप्त किया। Sirsa News

वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान स्वामी विवेकानंद विद्यालय अरनियांवाली से प्रीति और कामिनी, द्वितीय स्थान शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल से स्नेह और उज्जवल तथा तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुडियाखेड़ा के अमित और गुरदीप ने हासिल किया। मुख्यातिथि अमीर चावला ने इस अवसर पर कहा कि भारत को जानो प्रतियोगिता के माध्यम से भाविप बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना पैदा कर भारत के भविष्य को उज्जवल बनाने में सहयोग दे रही है।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा में 10 नवंबर तक करें HTET के लिए आवेदन, नोटिफिकेशन जारी