लाल किले की प्राचीर से होगा कोरोना मृतकों के लिए बड़ा ऐलान!

Modi expressed grief over loss of life sachkahoon

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी से हुई मौतों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से मुआवजे का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से अपने संबोधन में कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुवावजे की घोषणा किए जाने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि प्राधिकरण के पास आपदा कोष में 20 हजार करोड़ रुपए की राशि है, जिसका इस्तेमाल आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने में किया जा सकता है। आपदा के कारण होने वाली मौतों के लिए वर्ष 2014 में चार लाख रुपए प्रति व्यक्ति की राशि तय की गई थी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दिए जाने वाले मुवावजे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है और यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से 6 सप्ताह में यह बताने को कहा है कि वह लोगों को कितना मुआवजा, कब तक तथा कैसे देगी। सरकार ने न्यायालय को पहले बताया था कि पहले से चली आ रही व्यवस्था के अनुसार वह प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रूपए का मुआवजा देगी। सूत्रों के अनुसार इस इस मामले मैं अब वह देर नहीं करना चाहती और इसलिए संभवत है प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में इस बारे में घोषणा कर सकते हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।