पूरी दुनिया की नजरें अब भारत पर

G20 Summit
ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक का स्वागत करते केंद्रीय मंत्री चौबे।

जी 20: विश्व के बड़े नेता पहुंचे दिल्ली

  • विश्व नेताओं के साथ 15 द्विपक्षीय बैठक करेंगे मोदी | G20 Summit

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की राजधानी में 9 से 10 सितंबर को होने वाली जी20 समिट (G20 Summit) पर अब पूरी दुनिया की नजरें हैं। जी20 मेंबर्स के मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ नई दिल्ली पहुंचे। उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने रिसीव किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद सुनक पहली बार भारत आए हैं।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे। वहीं अमेरिकी राष्टÑपति जो बाइडेन भी करीबन 7 बजे दिल्ली पहुंचे। जी20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 15 वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से 3 द्विपक्षीय वार्ता उनके आवास पर होंगी। शुक्रवार को पीएम मोदी ने अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरिशस से द्विपक्षीय बातचीत की।

मनमोहन और देवेगौड़ा को डिनर का न्योता, सोनिया-खरगे को नहीं बुलाया

जी 20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रात्रिभोज का आयोजन किया है। रात्रिभोज में मौजूदा कैबिनेट, विदेशी प्रतिनिधि सांसदों और मंत्रियों के अलावा देश के सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है। डिनर के लिए सभी मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौडा को भी रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया है। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को न्योता नहीं भेजा गया है। साथ ही किसी अन्य राजनीतिक दल के नेता को भी निमंत्रण नहीं दिया गया है।

मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं: सुनक

हिंदू धर्म से अपने जुड़ाव पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ है। मैं ऐसा ही हूं। उम्मीद है कि मैं इस दौरान किसी मंदिर का दौरा कर सकूंगा। मैं अगले कुछ दिनों के लिए यहां हूं। अभी रक्षा बंधन था, इसलिए मेरी बहनों की राखियां मेरे पास हैं, और यात्रा के कारण मेरे पास जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था, लेकिन उम्मीद है कि अगर हम इस बार किसी मंदिर में जाएं तो मैं इसकी भरपाई कर सकता हूं। ये कुछ ऐसा है जो मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर उस व्यक्ति की मदद करती है जो अपने जीवन में आस्था रखता है, खासकर जब आपके पास मेरी तरह तनावपूर्ण नौकरियां होती हैं।

खालिस्तान मुद्दे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि ये वास्तव में एक महत्वपूर्ण प्रश्न है और मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि यूके में किसी भी प्रकार का उग्रवाद या हिंसा स्वीकार्य नहीं है। इसीलिए हम विशेष रूप से खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यह सही नहीं है और मैं इसे यूके में बर्दाश्त नहीं करूंगा। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि जी-20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता रही है। भारत इसकी मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है। मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ दिनों तक विचार-विमर्श और निर्णय लेने का बहुत अच्छा मौका होगा।

जी20 से जुड़े अहम अपडेट्स

  • जी20 समिट (G20 Summit) के डिनर के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी न्योता भेजा गया। देवेगौड़ा ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया।
  • भारत आने से पहले स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज कोरोना संक्रमित हो गए। उनकी जगह वाइस प्रेसिडेंट नादिया कैल्विनो सांतामारिया और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस समिट में शामिल होंगे।
  • चीन और यूरोपियन यूनियन ने अफ्रीकन यूनियन को जी20 में शामिल करने के लिए भारत का समर्थन किया।
  • भारतीय वायुसेना ने चीन-पाकिस्तान बॉर्डर पर चल रही त्रिशूल एक्सरसाइज को रोक दिया है। राफेल, सुखोई, मिग, मिराज और चिनूक जैसे फाइटर्स जी20 समिट की सुरक्षा में तैनात हैं।

जय सियाराम से सुनक का स्वागत

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में भाग लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी आई हैं। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एयरपोर्ट पर ऋषि सुनक और उनकी पत्नी का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान ‘जय सियाराम’ कहकर ऋषि सुनक का अभिवादन किया। अश्विनी कुमार चौबे के मीडिया सलाहकार पंकज मिश्रा ने बताया कि स्वागत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को उनके पूर्वजों की धरती पर अभिनंदन करते हुए ‘जय सियाराम’ से अभिवादन किया।

Rahul Gandhi

खरगे को न बुलाया जाना निराशाजनक: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेल्जियम के ब्रसेल्स प्रेस क्लब में अंतरराष्ट्रीय मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “जी20 बातचीत के लिहाज से बेहद अहम है। भारत इसकी मेजबानी कर रहा है ये गर्व की बात है।” इस दौरान उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे को जी20 की मीटिंग में नहीं बुलाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ये बताता है कि आप देश की 60 फीसदी जनता के नेता को तवज्जो नहीं देते।” राहुल गांधी ने कहा, “भारत में लोकतंत्र को लेकर जो हो रहा है वो बेहद गंभीर है। देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर उन लोगों के जरिए हमला किया जा रहा है, जो भारत को चला रहे हैं।” जम्मू कश्मीर की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “370 पर हमारा स्टैंड क्लियर है।

उद्योगपतियों को रात्रि भोज में नहीं किया आमंत्रित: सरकार

सरकार ने इन खबरों का खंडन किया है कि देश के जाने माने उद्योगपतियों को जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के मौके पर शनिवार को भारत मंडपम में आयोजित विशेष रात्रि भोज में आमंत्रित किया गया है। पत्र सूचना कार्यालय की फैक्ट चेक इकाई ने शुक्रवार को एक्स पर कहा कि विदेशी समाचार एजेन्सी रॉयटर ने एक लेख में दावा किया है कि प्रमुख उद्योगपतियों को जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान शनिवार को भारत मंडपम में आयोजित विशेष रात्रि भोज में आमंत्रित किया गया है। पत्र सूचना कार्यालय ने कहा है कि यह दावा भ्रामक है क्योंकि किसी भी उद्योगपति को विशेष रात्रि भोज के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें:– सीएम मान ने नए भर्ती 710 पटवारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र