Terrorist Attack: बड़ी खबर, आतंकवादी हमले में 17 लोगों की मौत

Terrorist Attack
Terrorist Attack: बड़ी खबर, आतंकवादी हमले में 17 लोगों की मौत

बमाको (एजेंसी)। Terrorist Attack: पश्चिम अफ्रीकी देश माली में सप्ताहांत में हुए दो आतंकवादी हमलों में 17 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए है। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पहला हमला शनिवार को बांदीगारा क्षेत्र के बोडियो गांव में हुआ, जिसमें 15 लोग मारे गए और दो घायल हो गए। वहीं, रविवार को एक अन्य हमला बोडियो गांव और अनाकंडा गांव के बीच एक बारूदी सुरंग का हुआ जिससे दो लोगों की मौत हो गई।

बांदीगारा गवर्नरेट के एक बयान में कहा गया है कि इस घृणित कृत्य के अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी हैं। उन्होंने कहा कि हम इस तरह के हमलों से अपने देश की सुरक्षा के लिए हतोत्साहित नहीं होंगे। बयान के अनुसार ये हमले माली में संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी एकीकृत स्थिरीकरण मिशन द्वारा बांदीगारा में एक सैन्य अड्डे, ओगोसागौ शिविर को मालियन सरकार को सौंपने के एक दिन बाद हुए। संयुक्त राज्य सुरक्षा परिषद ने 30 जून को माली अधिकारियों के अनुरोध पर सर्वसम्मति से अगले छह महीनों में माली में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना की पूर्ण वापसी को मंजूरी दे दी थी। Terrorist Attack:

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री मान ने ‘आप’ पंजाब इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई शपथ